28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में फॉरेस्ट की साईखेड़ा बीट में वन कटाई में लिप्त 17 अतिक्रमणकारियों को नेपानगर पुलिस ने लिया हिरासत में।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में नेपानगर पुलिस ने जामुन नाला, बाकडी, पालसुर वन क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहे 17 लोगों को हिरासत में लिया है। पिछले दिनों नेपानगर के बाकङी व जामुन नाला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस व फॉरेस्ट की टीम पर हमला करने वाले चार आरोपियों भुरू सिंह, दल सिंह, नांटिया व जाम सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में 200-300 अतिक्रमणकारी छुपे हुए है। जंगल में छुपे अतिक्रमणकारियो में से 17 अतिक्रमणकारियो को आज नेपानगर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। जो कि
(1).भवलाल पिता भायला उम्र 35 साल
(2). सम्राट पिता ईश्वर भील , उम्र 28 साल
(3) कुंवर सिंह पिता हजारी भील उम्र 33साल
(4) रमेश पिता ईश्वर भील उम्र 30 साल
(5 )बद्री पिता संकर भील उम्र 28 साल
(6)हिराला पिता मकराम भील उम्र 28 साल
(7) चंपालाल पिता गुलाब भील उम्र 32 साल
(8) जगदीश पिता गुलाब भील उम्र 35 साल
(9) प्रकाश पिता सदू भील उम्र 35 साल
(10)रंजित पिता मुन्ना भील उम्र 27 साल
(11)हुकुम पिता किशन भील उम्र 38 साल
(12) महेंद्र पिता जुलाब भील उम्र 37 साल
(13) दिलीप पिता गुलाब भील उम्र 27 साल
(14) भूरे सिंह पिता मकराम भील उम्र 39 साल
(15) सुखराम पिता रडतिया भिलाला उम्र 30 साल
(16)भारत पिता संकर भील उम्र 27 साल
(17) खेतरसिंह पिता सखाराम भील उम्र 19 साल सभी निवासी ग्राम पलासुर, नेपानगर है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेपानगर निरीक्षक बी.के. गोयल, एस.आई. शशिकांत गौतम, ए.एस.आई अजेश जैसवाल, प्र.आर. राय सिंह सापल्या, आरक्षक सिकदार देवड़ा, आर. गजेंद्र रावत, आर. सदाशिव का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

मध्यप्रदेश में 16 जून से 15 अगस्त 2022 तक मत्स्याखेट पूर्णतः प्रतिबंधित
                                     

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में अवयस्क बालिका का अपहरण कर बलात्‍कार करने वाला आरोपी को न्यायालय ने दिया 10 वर्ष सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

जिले में होगा ’’पर्यटन क्विज प्रतियोगिता-2024’’ का आयोजन, प्रतिभागी, टीम/विद्यालयों का पंजीयन कार्य 14 जून से 8 जुलाई तक

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!