20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
टेक्नोलॉजी बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ

बुरहानपुर जिले में कंप्यूटर डीलर्स एसोसिएशन का हुआ गठन

बुरहानपुर जिले में पहली बार कंप्यूटर डीलर्स एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष- मनीष पेशवानी उपाध्यक्ष- राजु पटेल सचिव- मोइन उद्दीन अहमद उपसचिव- अकील अंसारी कोषाध्यक्ष- ईश्वर महाजन को सर्वसहमति से पदाधिकारी चुना गया जिसके पश्चात अध्यक्ष मनीष पेशवानी ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए संरक्षक- कमलनयन शर्मा सलाहकार- दीपक जैन एवं हरीश पटेल कार्यकारी सदस्य – सलीम कुरेशी, सुधाकर महाजन, आशीष चौधरी एवं मीडिया प्रभारी- दिनेश चौधरी के नाम की घोषणा की!*

BCDA के वरिष्ट सदस्यों द्वारा सभी पदाधिकारियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा सभी सदस्यों का हार पहना कर स्वागत किया गया !

इस कार्यक्रम में BCDA के अध्यक्ष श्री मनीष पेशवानी जी ने सभी उपस्थित सदस्यों को BCDA के विजन के बारे में बताया और आगे संगठित होकर काम करने का निवेदन किया एवं इस मीटिंग मे सभी सदस्यों को पदाधिकारियों द्वारा मेम्बरशिप सर्टिफिकेट प्रदान किये गए!
सभी सदस्यो ने समिति के गठन पर हर्ष व्यक्त किया एवं सचिव श्री मोईन उद्दीन अहमद ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी सदस्यों का पदाधिकारियों की और से धन्यवाद दिया और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया !

*इस कार्यक्रम में योगेश शर्मा, पीयूष शाह, अल्पेश श्रॉफ, गौरव चौधरी,ललित महाजन, निशिकांत चौधरी, अज़हर शेख , निलेश शिंदे, लोकेश महाजन, अब्दुल फिरोज, इमरान शेख, मयंक धर्मांशी, ललित महाजन, कल्पेश जैन, जयेश श्रॉफ उपस्थित रहे ।

Related posts

कल से बुरहानपुर जिले में प्रारंभ होगा 91 एफएम रेडियो,प्रधानमंत्री वर्चुअल करेंगे एफएम रेडियो रिले केन्द्रों का उद्घाटन

Public Look 24 Team

सिविल न्यायालय की नेशनल लोक अदालत में राजी खुशी से सुलझे 52 प्रकरण.

Public Look 24 Team

परिक्षा पे चर्चा—- पीएम मोदी ने विद्यार्थियों को दिया सफलता का फंडा, कहा-दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!