29.7 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन

बुरहानपुर जिले में छह दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बैतूलमाल सोसाइटी बुरहानपुर के तत्वधान में मस्जिद ताना गुजरी अंडा बाजार बुरहानपुर में पुरुष वर्ग के लिए और यूनिक पब्लिक स्कूल अंडा बाजार बुरहानपुर में महिला वर्ग के लिए आयोजित दूसरे छह दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का समापन अल हमदुलिल्ला आज 6 मई 2023 शनिवार को हुआ। बैतूलमाल सोसाइटी के मुख्य संयोजक मोहम्मद सादिक जहाज वाला ने बताया कि पहला सेशन इस्लामी माह के शाबान महीने में 25 दिवसीय हज उमराह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। दूसरा सेशन 01 मई से 06 मई 2023 तक आयोजित किया गया था जिसका समापन आज हुआ।इस प्रशिक्षण शिविर में बुरहानपुर जिले से जाने वाले लगभग 150 आज़ेमीन ए हज ने फायदा उठाया। आयोजक संस्था के मोहम्मद सादिक जहाज वाला ने इस हज ट्रेनिंग कैंप में सहयोग करने वाले मस्जिद ताना गुजरी अंडा बाजार बुरहानपुर की इंतजाम या कमेटी के अध्यक्ष अलहाज सैयद फरीद सेठ एवं सदस्यगण में टीनू भाई, गुलाम भाई, सहित सभी लोगों का और यूनिक पब्लिक स्कूल बुरहानपुर की डायरेक्टर बेगम सैयद फरीद साहब, बुरहानपुर के समस्त उलेमा ए इकराम में मौलाना रिज़वान ईशाअति, मौलाना अतीक इशाअति सहित सभी का जिन्होंने इस ट्रेनिंग में प्रशिक्षण दिया, मस्जिद के अध्यक्ष और मस्जिद कमेटी के अन्य सदस्य मुफ्ती रिजवान ईशाअती मौलाना अतीक साहब,शबाना मतीन अजमल, नफीसा मैडम और रिज़वाना बाजी जोकि सभी हज कमेटी द्वारा ट्रेंड है, इन सभी का आभार माना है।

Related posts

माधुरी बेन के समर्थन में उतरा आदिवासी समाज जागृत आदिवासी दलित संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

Public Look 24 Team

10 या 12 फेल विद्यार्थी निराश ना हो?अपना एक साल बचाये? फलां बोर्ड से सीधे पास करें? ऐसे फर्जी विज्ञापनों से विद्यार्थी और पालकगण जरा सावधान

Public Look 24 Team

केंद्र और राज्य सरकार ने 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वायदा किया लेकिन उनका दर्द सौगुना कर दिया – रिंकू टांक

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!