25.6 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में जिले में होली के जुलूस/गैर/मेले आदि के आयोजन पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी


बुरहानपुर जिले में जिले में होली के जुलूस/गैर/मेले आदि के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे
बुरहानपुर-. शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में नवीन दिशा-निर्देश प्राप्त हुए है। निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत व्यापक लोकहित के दृष्टिकोण से जन सामान्य के स्वास्थ्य एवं लोक शांति को बनाएं रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूर्व में जारी निर्देशों के अतिरिक्त संपूर्ण बुरहानपुर जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र में निम्नानुसार आदेश जारी किये है।
जारी आदेशानुसार  
बुरहानपुर जिले में होली के जुलूस/गैर/मेले आदि के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। बुरहानपुर जिले में बंद हॉल में आयोजित समस्त प्रकार के कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत हॉल की क्षमता (अधिकतम 100 व्यक्ति) के ही आयोजन हो सकेंगे। साथ ही खुले मैदान /स्थान में आयोजित होने वाले समस्त सामाजिक/शैक्षणिक /राजनैतिक /धार्मिक /खेल /मनोरंजन /सांस्कृ्तिक कार्यक्रम, जिनमें 100 से अधिक व्यक्ति शामिल होंगे, की सक्षम प्राधिकारी (अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बुरहानपुर /नेपानगर) की पूर्वानुमति से प्राप्त करना बंधनकारी होगा। इस दौरान मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा।
जिले की समस्त दुकानों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा रस्सी के माध्यम से अथवा चूने के गोले बनाकर सोशल डिस्टेशसिंग सुनिश्चित करेगें। मास्क, सोशल डिस्टेससिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध जुर्माना अधिरोपित करने की प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

बुरहानपुर जिले के शिक्षक भर्ती घोटाले का एक और आरोपी शिक्षक हुआ गिरफ्तार।
प्रकरण में अब तक 27 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ़्तारी।

Public Look 24 Team

13 टन की रॉयल्टी पर 42 टन खनिज परिवहन करते दो डंपर को तहसीलदार ने धर दबोचा, ओवर लोडिंग व अवैध खनिज परिवहन का काला खेल, कुशलगढ़ व मेघनगर जुड़े खनिज माफिया

Public Look 24 Team

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यकारिणी समिति के गठन हेतु मीटिंग का आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!