28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम न्यायालयियन समाचार बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में पुष्पक बस स्टैंड के पास शनवारा में हुए हत्याकांड में आरोपी युसुफ पिता अय्युब को न्यायालय ने दिया आजीवन श्रम कारावास,आरोपी ने दराती से फरियादी/आहत मकसूद पर किये थे कई वार

प्रतीकात्मक छायाचित्र

बुरहानपुर-जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम द्वारा अभियोजित प्रकरण में मा. श्री तपेश कुमार दुबे प्रथम अपर सत्र न्यायधीश द्वारा दराती से हत्या करने वाले आरोपी यूसुफ पिता अय्यूब, निवासी- मीर साहब पेट्रोल पम्प के पीछे, बस स्टेण्ड बुरहानपुर, को धारा 302 भा.द.वि. मे आरोपी युसुफ पिता अय्युब को आजीवन सश्रम कारावास 2000 रूपये अर्थदण्ड तथा धारा 25(1बी)बी आर्म्स एक्ट में 2 वर्ष सश्रम कारावास एवं 1000 रू के अर्थदण्ड से दंडित किया ।

   घटना इस प्रकार है कि फरियादी/आहत मकसूद की दुकान के बाजू में आरोपी युसुफ पिता अय्युब की टायर की दुकान है। आरोपी की दुकान पर आने वाले ग्राहक अक्सर फरियादी की दुकान के सामने वाहन खडे कर देते थे, जिस पर फरियादी द्वारा आरोपी को बार-बार समझाया गया कि आरोपी के ग्राहक फरियादी/आहत की दूकान के सामने वाहन खडे कर रहे है तथा आये दिन फरियादी की दूकान के सामने ही आरोपीगण के ग्राहक वाहन खडे कर देते थे घटना दिनांक को भी फरियादी/आहत द्वारा आरोपी को समझाने गया तो आरोपी युसुफ ने फरियादी के साथ गाली गलौच की तथा झगड़ा कर मार-पीट की आरोपी युसुफ ने फरियादी/आहत पर दराती से कई वार किये जिससे फरियादी/आहत मकसूद गंभीररूप से घायल हो गया। ईलाज के दौरान फरियादी/आहत की मृत्यु हो गई। थाना कोतवाली द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा 302, 323, 34, भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 

प्रकरण गंभीर प्रकृति का है इस प्रकरण में शासन की ओर से सफलतापूर्वक पैरवी, जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम द्वारा की गई। प्रकरण में मा. श्री तपेश कुमार दुबे प्रथम अपर सत्र न्याीयाधीश द्वारा दराती से हमला कर हत्या करने वाले आरेापी यूसुफ पिता अय्यूब, निवासी- मीर साहब पेट्रोल पम्प के पीछे, बस स्टेंड बुरहानपुर, को धारा 302 भादवि में आजीवन सश्रम कारावास एवं 2000 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 25(1बी)बी आर्म्स एक्ट में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रू के अर्थदण्‍ड से दंडित किया

Related posts

बुरहानपुर जिले के छात्रवासों/आश्रमों में ‘‘विशेष प्रवेश दिवस‘‘ का हुआ आयोजन, तिलक लगाकर, कही केक काटकर, तो कही गिफ्ट देकर मनाया प्रवेश दिवस

Public Look 24 Team

6 अप्रैल 2023 को भाजपा का 44 वाँ स्थापना दिवस प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ बूथ स्तर पर हर्षोल्लास से मनेगा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों के सभी अवकाश पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!