28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
कांग्रेस बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में भाजपा नेता केवल फोटोबाजी ओर झूठा श्रेय लेने में लगे…?…………रघुवंशी..

बुरहानपुर।किसान एवं आम जनता अपनी समस्याओं से परेशान है,किसानों को बार बार प्राकृतिक आपदा के सामना करना पड़ रहा है,तो आम जनता अपने टूट चुके छत को लेकर परेशान है,किन्तु ऐसे वक्त में भी ऐसा लगता है कि भाजपा के नेता यही उम्मीद करते होंगे कि बार बार ऐसे अवसर आये तो उन्हें फोटो शेषन का मौका मिले।
उक्त आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्री अजयसिंह रघुवंशी ने जिले के अनेको गुटों में बंटे भाजपाईओ पर दिखावे के आरोप लगाया।
श्री अजयसिंह रघुवंशी ने कहा कि कई गुटों में बंटे भाजपा नेता बस ऐसी प्राकृतिक आपदा का रास्ता ही देखते रहते है,जैसे ही मौका मिला सीधे अपने फोटोग्राफर को लेकर खेतो में गए,फोटो सेशन किया और खबर ऐसी छपवाते है जैसे कल ही किसानों को मुआवजा दिला देगे।
पिछले माह आई आपदा के बाद सांसद,पूर्व मंत्री,विधायक से लेकर तमाम वे नेता जो अभी जमीन बनाने में लगे है,सभी ने शानदार फोटो खिंचवा कर बड़े बड़े वादे किए थे कि मुआवजा मिलने ही वाला है,किन्तु उसका तो कुछ हुआ नही कल फिर से आंधी तूफान में हुए नुकसान के फोटो खिंचाने पहुच गए,
ताज्जुब की बात है कि पूर्व मंत्री पिछली बार की आपदा से लेकर कल की आपदा तक मुख्यमंत्री तो मुआवजे हेतु चिट्ठी ही लिख रही है,आखिर इतनी चिट्ठियां जाती कहां है,प्रदेश में सरकार आपकी है उसके बाद भी केवल चिट्ठियो से ही काम चल रहा है,ये केवल जनता को गुमराह करने वाली नोटंकी बाजी चल रही है,इनसे कुछ होने वाला है।
क्षेत्रीय विधायक जी भी इन भाजपाइयो से कम नही है उनके साथ इन पर भी फोटो बाजी का असर आ गया है,किसानों के लिए सड़कों पर विरोध करने के बजाय सोशल मीडिया पर दमदारी दिखाने से समस्या हल होने वाली नही है,किसानों को साथ लेकर सड़को पर उतरने की जरूरत है।
श्री रघुवंशी ने कहा कि हर छोटी मोटी योजना पर अपने फोटो छपवाने वाले शिवराज जी के पास हनुमंतिया पर पिकनिक का तो समय है किंतु किसानों के आंसू पोछने के लिये बिल्कुल टाइम नही है।
रघुवंशी ने कहा कि पूरे जिले में किसी का जूता कीसी के भी पैर में नही सब एक दूसरे की टांग खिंचने में लगे है।किंतु किसानों की चिंता किसी को नही।सभी पुराने कामो का श्रेय लेने की होड़ में लगे है।
श्री रघुवंशी ने सभी से आग्रह किया है कि फोटो की दुकान छोड़कर पहले किसानो के मुआवजे की चिंता करे,ओर रही बात जनता की तो सभी जानते है कि कौन सा नेता क्या कर रहा है।

Related posts

बुरहानपुर में अंघड़, तेज हवा, आंधी, तूफान एवं बारिश से हुए नुकसान के आंकलन हेतु मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, अर्चना चिटनिस ने किसानों की ओर से किया धन्यवाद

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर सुरीले गीतों से दी श्रद्धांजलि

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में निगम कमिश्नर की सांकेतिक शव यात्रा निकाल कर किया विरोध,श्मशान घाट में छत नहीं होने से शव दहन करने में हो रही है लोगों को परेशानियां

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!