25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश सोशल सर्विसेस

बुरहानपुर जिले में विशेष नशा मुक्ति सप्ताह के अंतर्गत स्टार स्वरोजगार के प्रशिक्षुओं को नशा उन्मूलन पर किया जागरूक

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार विशेष नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत नशा पीड़ितों को विधिक सेवायें एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवायें योजना के तहत 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 तक विशेष नशा मुक्ति सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज स्टार स्वरोजगार के प्रशिक्षणार्थियों को नशा उन्मूलन के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमति आशिता श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है, तभी वह समाज में अपने हक की लड़ाई लड़ सकती है, साथ ही अन्य कानूनी जानकारी प्रदान की। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशुतोष शुक्ल ने नशा पीड़ितों को विधिक सेवायें एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवायें योजना 2015 एवं अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, विधिक सहायता एवं सलाह विषय पर विस्तारपूर्वक आवश्यक जानकारी देकर लाभान्वित किया। वहीं मुख्य न्यायिक मजि0 श्रीमती कल्पना मरावी द्वारा उपस्थित प्रशिक्षुओं को सायबर क्राईम के बारे बताते हुए कहा कि आजकल सायबर क्राईम बहुत हो रहे है। ऑनलाईन प्लेटफार्म पर किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती नहीं करनी चाहिये और ना ही उनसे कोई पर्सनल जानकारी शेयर करनी चाहिये। श्रीमती संध्या देवेश मिश्रा द्वारा घरेलू हिंसा के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माणिक, स्टार स्वरोजगार डायरेक्टर श्री गोपालकृष्ण गोखले, प्रशिक्षक काशमा दास एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षुगण महिला-पुरूष उपस्थित रहे। प्रशिक्षुओं को दिनांक 13 मई, 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत, विधिक सहायता तथा सलाह के पम्पलेट भी वितरित किये गये।

Related posts

विधानसभा आम निर्वाचन-2023जिला नियंत्रण कक्ष में आयोजित हुआ आईटी प्रशिक्षण

Public Look 24 Team

मैथाखारी के कई कच्चे मकानों में निवासरत परिवारों को नही मिला प्रधानमंत्री आवास का लाभ , सरपंच-सचिव पर लगाया भेदभाव का आरोप

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में खकनार में हुए युवक के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा। गांव के ही व्यक्ति ने ही की थी युवक की हत्या, पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में आरोपी ने की थी मृतक चेतन की हत्या

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!