29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में शादी में शामिल होने आई महिला के बैग से 3 लाख की ज्वैलरी चुराने वाले चोर को लालबाग पुलिस ना 2 किया गिरफ्तार।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री अंतर सिंह कनेश के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस ने श्री कृष्ण मंगल परिसर मैरिज गार्डन से तीन लाख के गहने चोरी करने वाले आरोपी को सूचना मिलने के 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। दिनांक 24/11/22 की शाम फरियादिया भारती पति अनिल परदेशी निवासी एर्नाकुलम, केरल ने थाना लालबाग पर शिकायत की कि मैं अपने बहन की शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित बुरहानपुर आई हुई हूं। शादी का आयोजन लालबाग रोड स्थित श्री कृष्ण मंगल परिसर में रखा गया है। दिनांक 23/11/22 की शाम करीबन 7:30 बजे सगाई के कार्यक्रम के बाद मैंने अपनी ज्वैलरी जिसमें सोने के 12 ग्राम, 10 ग्राम व 5 ग्राम के तीन मंगल सूत्र, 5 ग्राम के सोने के टॉप्स , बच्ची के चांदी के पायजेब प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर बैग में रख दिए थे व बैग कमरे में रख दिया था। कमरा खुला हुआ था जिसमे अन्य मेहमान भी रुके हुए थे। मैं संगीत कार्यक्रम के लिए गार्डन में आ गई थी। रात 1.30 बजे मैं अपने कमरे में लौटी और बैग खोलकर तो देखा तो मेरे बैग में रखा ज्वैलरी का डिब्बा खाली पड़ा था। अज्ञात व्यक्ति मेरी ज्वैलरी चुराकर ले गया। फरियादिया की शिकायत पर थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 614/22 धारा 380, 457 भादवि का दर्ज किया गया। थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक अनिल यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा परिसर के सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति कमरे से बाहर आता दिखाई दिया। फुटेज में दिखाई दिए व्यक्ति के हुलिए के आधार पर संदिग्ध राहुल पिता दिनेश चौकसे, उम्र 30 वर्ष, निवासी पुरानी इंदिरा कॉलोनी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी करना कबुल किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के घर में अलमारी से चुराए हुए सभी जेवरात जप्त कर आरोपी राहुल चौकसे को गिरफ्तार गया। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना लालबाग प्रभारी निरीक्षक अनिल यादव, उनि मंजुला महाजन, प्र.आर. सईद ख़ान, प्र.आर. अजय वारुले, आर. पंकज , आर. लाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ वटवृक्ष की तरह फल फुल रहा है,मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की बैठक हुई संपन्न

Public Look 24 Team

अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ इंडिया ने किया ज़िला कलेक्टर प्रवीण सिंह का सम्मान….

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के हितग्राहियों के खातें में 11 करोड़ रूपए किए अंतरित-अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!