सहकारी क्षेत्र में जिले का एकमात्र एवं शीघ्रता से सफलता की और अग्रसीत महाविद्यालय ठा . शिवकुमार सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेल उत्सव स्पर्धा- 2023 में क्रिकेट का शुभारंभ श्री हर्षितसिंह ठाकुर , श्री आदित्य विरेन्द्रसिंह ठाकुर एवं लयश्री सुरेन्द्रसिंह ठाकुर ने किया स्पर्धा- 2023 में श्री हर्षितसिंह ठाकुर ने क्रिकेट का शुभारंभ मैच में टॉस उछालकर किया । उन्होने अपने उद्बोधन से विद्यार्थीयों को जीवन में खेलो का महत्व बताया एवं उनका उत्साह वर्धन किया । उन्होने कहा की छात्र जीवन में पढाई के साथ – साथ खेलों का भी अत्यधिक महत्व है । साथ ही उन्होने कहा कि खेलकूद में खेल भावना अति महत्वपूर्ण होती है । जो खिलाडी नियम और अनुशासन के दायरे में रहकर खेलता है उसकी विजय निश्चित होती है । हमें गर्व है कि आज हम धीरे – धीरे स्व . ठा . शिवकुमारसिंह जी के सपनों को पूर्ण कर रहे है । विद्यार्थीयों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिवर्ष संस्था में सांस्कृतिक तथा खेल संबंधित गतिविधियाँ करवाई जा रही है । इस स्पर्धा में श्री आदित्य विरेन्द्रसिंह ठाकुर एवं लय श्री ( लोलो दीदी ) सुरेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा छात्राओं को अधिक बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेने हेतु उत्साहित किया । उन्होने अपने कॉलेज समय की बाते विद्यार्थीयो के साथ अपना अनुभव व्यक्त किया । विभिन्न इन्डोर – आउटडोर खेलो म क्रिकेट , कैरम बोर्ड , टेबल टेनिस , बेड मिन्टन कबड्डी , गली क्रिकेट जैसे प्रतियोगीताओ का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें छात्र – छात्राओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया । विभिन्न प्रकार के खेलो से जीवन में अनुशासन तथा खेल भावना को बल मिलता है । संस्था एवं नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना की अध्यक्षा श्रीमति किशोरीदेवी शिवकुमारसिंह ठाकुर कारखाना संचालक मण्डल सदस्य , कारखाने के एम.डी. श्री जगदिश कन्नोज , इंजिनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ . मनोज कुमार कथने , मेनेजमेंट कॉलेज की प्राचार्या डॉ . स्मिता हजारी , फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ . नन्दु कायंन्दे , पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ . प्रतिक गांधी , कॉलेज अधिकारी श्री मोहन ठाकुर , समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ ने विद्यार्थीयो को खेलो को प्रोत्साहित करने के लिये उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना दी ।
Related posts
भोपाल में दैनिक वांटेड टाइम्स समाचार पत्र समुह का दो दिवसीय अम्बेडकर जयंती समारोह सम्पन्न,राजधानी के मुख्य समारोह मे अलीगढ व महाराष्ट्र के कलाकारो द्वारा दी गई भीम गीतो की प्रतुति
Click to comment