25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम न्यायालयियन समाचार बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में 6 वर्ष की नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास

प्रतीकात्मक छायाचित्र

विशेष लोक अभियोजक/अति. लोक अभियोजन अधिकारी श्री रामलाल रन्‍धावे द्वारा अभियोजित प्रकरण में मा. विशेष न्‍यायाधीश पॉक्‍सों एक्‍ट 6 वर्ष की नाबालिक बालिका के साथ दुशकर्म करने वाले, आरोपी बुटी पिता भारतसिंह 50 वर्ष निवासी ग्राम झांझर, जिला बुरहानपुर, को धारा 5/6 पॉक्‍सो एक्‍ट के अंतर्गत आजीवन कारावास एवं 5100 रू. अर्थदण्‍ड से दंडित किया ।

विशेष लोक अभियोजक/ अतिरिक्‍त जिला अभियोजन अधिकारी श्री रामलाल रन्‍धावे ने बताया कि, घटना दिनांक 29-11-2021 फरियादीया ने अपने पति के साथ थाना निम्‍बोला मे रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह अपने घर पर काम कर रही थी तभी उसकी भाभी ने उसे बताया की उसके गांव का आरोपी बुटी उसकी जेठ की लड़की /अभियोक्‍त्री के साथ गलत काम कर रहा है वह तथा उसकी भाभी आरोपी बुटी के टपरे पर गयी और देखा की आरोपी बुटी उसकी जेठ की लड़की के साथ गलत काम कर रहा था वह तथा उसकी भाभी ने अभियोक्‍त्री/बालिका को आरोपी से बचाकर अपने साथ घर लाई अभियोक्‍त्री/बालिका ने बताया कि आरोपी बुटी ने उसके कपड़े उतार दिये तथा उसे पीठ पर मारा तथा उसके साथ गलत काम कर रहा था फरियादी ने अपने पति और जेठ को उक्‍त घटना के बारे में बताया। फरियादी की सूचना पर थाना निम्‍बोला में आरोपी बुटी के विरूद्ध धारा 376, 376(2)(के), 376एबी भादवि, तथा धारा 5एम/6 पास्‍कों एक्‍ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना उपरान्‍त अभियोग पत्र न्‍यायालय मे प्रस्‍तुत किया

प्रकरण महिला एवं बच्‍चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों से संबंधित होने के कारण गंभीर प्रकृति का है इस कारण से इस प्रकरण में शासन की ओर से सफलतापूर्वक पैरवी विशेष लोक अभियोजक/अतिरिक्‍त जिला अभियोजन अधिकारी श्री रामलाल रन्‍धावे द्वारा की गई, बहस के समय न्‍यायदृष्‍टातों के साथ महत्‍वपूर्ण तर्क प्रस्‍तुत किए । मा. विशेष न्‍यायाधीश पॉक्‍सों एक्‍ट श्री सूर्य प्रकाश शर्मा ने 06 वर्ष की बालिका के साथ दुष्‍कर्म करने वाले, आरोपी बुटी पिता भारतसिंह 50 वर्ष निवासी ग्राम झांझर, जिला बुरहानपुर, को धारा 5/6 पॉक्‍सो एक्‍ट के अंतर्गत आजीवन कारावास एवं 5100 रू. अर्थदण्‍ड से दंडित किया ।

Related posts

श्री शिव महापुराण कथा का प्रथम दिवस, दृढ़ अभिलाषा, अनन्य भक्ति से शिवजी के साक्षात दर्शन हो सकते है-पंडित प्रदीप मिश्रा

Public Look 24 Team

हिंदुस्तान के खानक़ाही निज़ाम की मायानाज़ रूहानी शख्सियत, बशीरी गुलशन के चश्मे चिराग़, हज़रत मौलाना अलहाज सैय्यद मोहम्मद फारूक़ मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला की क़यादत और सरपरस्ती में हज़रत दादा मियां सरकार का 144 वा तीन रोज़ा उर्स 7,8,9 जुलाई को मुनअकिद होगा

Public Look 24 Team

थाईलैंड से प्राप्त भगवान तथागत गौतम बुद्ध की विशाल प्रतिमा की स्थापना का गरिमामय समारोह पुज्य.भिक्खुसंघ के हस्ते हुआ सम्पन्न

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!