24.2 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर में लूम कारखाने से इलेक्ट्रिक मोटरें चुराने वाले 04 चोरों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता,
चोरों के पास से लूम की 15 इलेक्ट्रिक मोटरें जप्त

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना गणपतिनाका पुलिस को लूम कारखाने से मोटर चोरी करने वाले 04 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दिनांक 28.11.2022 को फरियादी मुमताज खान द्वारा थाना उपस्थित होकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी दुकान में रखी 22 नग पुरानी इस्तेमाली मोटरे व एक वायर का बंडल सभी कीमती करीबन पंद्रह हजार पाँच सौ रुपये की चोरी की रिपोर्ट की गई। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुध्द थाना गणपतिनाका पर अपराध क्र. 655/22 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो को थाना गणपतिनाका पुलिस द्वारा दिनांक 12.02.2023 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियो से लुम कारखाने की पुरानी इस्तेमाली 15 इलेक्ट्रिक मोटरे एवं चोरी करने में इस्तेमाल किया गया ऑटो जप्त किया गया है। शेष मशरूका के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

आरोपीगणों के नाम :-
01 आबीद खान पिता अफरोज खान उम्र 20 साल निवासी जफर भंगार वाले के घर के सामने आजादनगर थाना गणपतिनाका जिला बुरहानपुर।
02 शेख शब्बीर पिता शेख मुस्ताक उम्र 33 साल निवासी नदीम किराना दुकान के पास आजादनगर थाना गणपतिनाका जिला बुरहानपुर ।
03.तोहिदउद्दीन पिता जफरउद्दीन उम्र 19 साल निवासी मकबरे के पास आजादनगर थाना गणपतिनाका जिला बुरहानपुर ।
04. ईलाल हुसैन पिता ईकबाल हुसैन उम्र 24 साल निवासी मकबरे के पास आजादनगर थाना गणपतिनाका जिला बुरहानपुर।

सराहनीय कार्य :- निरी. टी.सी.शिंदे, सउनि हुकुम सिंह अंजनावे, सउनि तारक अली, प्र.आर. धनराज पाटिल , प्र.आर. देवेन्द्र पवार का सराहनीय कार्य रहा।

Related posts

गुप्तेश्वर फीटर क्षेत्र में विधुत प्रदाय रहेगा अवरूद्ध

Public Look 24 Team

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग बुरहानपुर के पदाधिकारियों ने पूर्व गृहमंत्री एवं कांग्रेसी नेता बाला बच्चन से मुलाकात करके अल्पसंख्यक को टिकट देने की मांग की

Public Look 24 Team

फर्जी आम मुख्त्यार नामा लिखवाकर फर्जी रजिस्‍ट्री कराने वाले 5 आरोपियों को सजा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!