25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

मध्यप्रदेश में शासकीय कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के आदेश जारी, मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने किया आभार व्यक्त

मध्यप्रदेश शासन की शिवराज सिंह सरकार द्वारा आज कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए जुलाई 2020 और जुलाई 2021 के वेतन वृद्धि दिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं जिससे कर्मचारी संगठनों में खुशी व्याप्त है जिसमें मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मध्य प्रदेश शासन के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान जी का आभार जिला संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने व्यक्त किया है जानकारी देते हुए संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह गहलोत ने बताया कि राज्य शासन द्वारा आज वेतन वृद्धि किए जाने के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी कर दिए गए हैं उसमें जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में जो दी जाने वाली वेतन वृद्धि है जिसे गत वर्ष की वेतन वृद्धि कहा जाएगा उसके बारे में एरियर के लिए निर्णय बाद में किया जावेगा तथा दोनों वेतन वृद्धि जुलाई20 और जुलाई 21 की दोनों में वृद्धि का लाभ कर्मचारियों को 1 जुलाई 21 के वेतन से मिलना प्रारंभ हो जाएगा संयुक्त मोर्चा के समस्त घटक संगठनों के पदाधिकारियों ने शिवराज सिंह चौहान का आभार माना है तथा शासन से मांग भी की है कि जो शेष रहे महंगाईN भत्ते का लाभ है उसे भी शीघ्र अति शीघ्र दिया जाने का कष्ट करें मध्यप्रदेश शासन का पुनः आभार आभार आभार अभिनंदन कर्मचारी हितों को इसी तरह सरकार अपने वादे पूरी करते रहे घटक संगठनों में मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ मंडी बोर्ड महासंघ मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस मध्य प्रदेश अपाक्स संगठन मध्य प्रदेश अजाक्स संगठन शासकीय अध्यापक संगठन राज्य अध्यापक संगठन पंचायत एवं ग्रामीण विकास कर्मचारी संघ जनपद एवं जिला पंचायत कर्मचारी संघ अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ मध्य प्रदेश शिक्षक संघ आजाद अध्यापक संघ ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन पेंशनर एसोसिएशन लघु वेतन कर्मचारी संघ आदि विभिन्न संगठनों ने मध्यप्रदेश शासन की शिवराज सरकार का आभार माना है

Related posts

ग्राम टिगरिया में विश्वाश एग्री सीड के द्वारा किसान सम्मान सामारोह अयोजित किया गया ।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के व्यापारियों से धोखाधड़ी करके लाखों का माल हडपने वाले जलगांव जामोद के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में पुष्पक बस स्टैंड के पास शनवारा में हुए हत्याकांड में आरोपी युसुफ पिता अय्युब को न्यायालय ने दिया आजीवन श्रम कारावास,आरोपी ने दराती से फरियादी/आहत मकसूद पर किये थे कई वार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!