25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

मेघनगर बेकाबू हुआ कोरोना,एक दिन में 20 पोजेटिव आये सामने कोरोना विस्फोट

कोरोना को मुंह चिढ़ाती तस्वीरे, अमरावती जिले जैसे हाल ना हो झाबुआ के…

ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ…9685952025

झाबुआ – मेघनगर में कोरोना की गति बुधवार को एकदम तेज हो गई। पिछले तीन दिनों से सात से आठ चल रही संक्रमितों की संख्या बुधवार को अचानक 20 पर जा पहुंची। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद एस डी एम के निर्देश पर तहसीलदार हर्षल बहरानी मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग पहुंचे एवं संक्रमित मरीजों की सूची प्राप्त की।पॉजिटव मरीजो को डॉ विनोद नायक एव टीम ने आईसोलेट कराया है। साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच के निर्देश जारी किए हैं। खबर लिखे जाने तक मेघनगर स्वस्थ्य एरिया में कुल एक्टिव पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 57 पहुंच गया।

कोरोना को चिढ़ाती तस्वीर आई सामने कहां है …धारा 144

बुधवार को जब हमने मेघनगर के सदर बाजार एवं दशहरा मैदान की ग्राउंड रिपोर्ट देखी तो कोरोना को मुंह चिढ़ाती एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें हमने ली। दशहरा मैदान पर खचाखच भरे टेक्टर व मालवाहक लोडिंग पिकअप शादियों की खरीदारी करने आये ग्रामीण बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते ग्रामीण अंचल के लोग नजर आए। शहरी क्षेत्र की बात करें तो यहां पर लगभग 90 प्रतिशत व्यापारियों के मुंह पर मास्क नही था ।न दुकान पर किसी प्रकार का सैनिटाइजर ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकान के बाहर बने गोले दिखाई दिए। स्थानीय प्रशासन मानो दूर-दूर तक बेपरवाह बनकर कान में तेल डालकर सोया हुआ दिखाई दिया।

इन 20 मरीजो की रिपोर्ट आई प्रोजेटिव कुल संख्या 57 पहुंची

मेघनगर शहरी नहीं आ सकता ग्रामीण क्षेत्र भी कोरोनावायरस हुआ है बुधवार को रैपिड टेस्ट की सूची माया पॉजिटिव मरीजो में एम पी ई बी मेघनगर पुरुष 58 साल , एम पी ई बी मेघनगर बालिका 4 साल ,एम पी ई बी मेघनगर बालक 6 साल,एम पी ई बी मेघनगर बालक 10 साल ,एम पी ई बी मेघनगर पुरुष 30 साल ,एम पी ई बी मेघनगर महिला 35 साल ,एम पी ई बी मेघनगर महिला 54 साल,साई चोराहा मेघनगर महिला 21 साल,बड़ा घोसलिया पुरुष 25 साल,के पी एल मेघनगर पुरुष 30 साल,स्टेशन रोड पुरुष 47 साल ,बड़ा तालाब मेघनगर पुरूष 60 साल,पीपलखूंट छोटा पुरुष 27 साल,पीपलखूंट छोटा पुरुष 58 साल ,पीपलखूंट छोटा पुरुष 59साल,पीपलखूंट छोटा बालिका 12 साल,पीपलखूंट छोटा महिला 26 साल,सहारा कालोनी मेघनगर पुरुष 20 साल,दालखली मोहल्ला मेघनगर महिला 50 साल,नगड़िया महिला 50 साल शामिल है। बुधवार देर शाम खबर लिखे जाने तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 57 पहुंच गई है। एक साथ कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा ओर बेकाबू कोरोना से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए है। अब देखना होगा आने वाले समय में कितना प्रशासन कोरोना से जंग सख्ती के साथ करता है या फिर तू डाल डाल मैं पात पात की तरह ढीला रवैया अपनाता है।

वर्जन बॉक्स…

कोरोना की रफ्तार दूसरी लहर में लगातार बढ़ती जा रही है यह निश्चित रूप से चिंता की बात है। गुरुवार को 11 बजे आपदा प्रबंधन की बैठक होना है उसमें हम मेघनगर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या की बात रखेंगे शांति समिति की बैठक में जो भी निर्णय सुझाव आएंगे माननीय कलेक्टर साहब के आदेशों का अक्षरसह पालन किया जाएगा..कुछ सामाजिक संगठनों के रविवार को लॉकडाउन रखने के सुझाव प्राप्त हुए हैं..यह बात भी मीटिंग में रख दी जाएगी। एक बात तो तय है हमें सबको मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ना है।
एल एन गर्ग अनुविभागीय अधिकारी मेघनगर।

Related posts

बुरहानपुर जिले में कल 9 मई को इन स्थानों पर होगा 18 से 44 एवं 45 वर्ष के ऊपर आयु के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण

Public Look 24 Team

फसल के बीजों को बोने से पूर्व<रोगों से बचाने के लिए उपचारित करना आवश्यक होता है।

Public Look 24 Team

नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 07 वर्ष का सश्रम कारावास व 4000 रूपये का अर्थदंड

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!