27.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jul 27, 2024
Public Look
Image default
खेल बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश सम्मान/ पुरस्कार

मैराथन दौड़ में तुषार शिंदे ने 42 किलोमीटर का तोड़ा रिकॉर्ड,50 किलोमीटर की मैराथन दौड़ जीत कर नया रिकॉर्ड बनाया।

शाहपुर नगर के लोकमान्य तिलक एजुकेशन स्पोर्ट्स अकैडमी शाहपुर द्वारा संचालित चैंपियन स्पोर्ट्स अकैडमी शाहपुर के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव पर एक भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया यह दौड़ 50किलोमीटर की थी इस दौड़ में आसपास के क्षेत्र व महाराष्ट्र के खिलाड़ी सहित लगभग 108 प्रतिभागी खिलाड़ी सम्मिलित हुए दौड़ को मुख्य अतिथियो द्वारा ध्वज फहराकर दौड़ प्रारंभ की गई। दौड़ प्रातः 5:00 बजे शाहपुर बस स्टैंड से प्रारंभ हुई एवं बुरहानपुर बेरियर, दरियापुर,सिरपुर,डोईफोडिया,खकनार,होते हुए (शनिमंदिर हनुमान मंदिर) ग्राम टेंभी पर जाकर इसका समापन हुआ।इस दौड़ को सबसे पहले एकेडमी के खिलाड़ी ने ही पूर्ण किया। इसके पूर्व भी एकेडमी के ही खिलाड़ियों के नाम 42 किलोमीटर दौड़ का रिकॉर्ड था। जो आज टूट गया। 50 किलोमीटर की मैराथन दौड़ जीत कर तुषार शिंदे ने एक नया रिकॉर्ड अपने और एकेडमी के नाम किया।इसके पश्चात युवराज महाजन तथा एकेडमी के ही खिलाड़ी दीपक पांडे ने तीसरे नंबर पर पूर्ण की। एक नया इतिहास,नया कीर्तिमान स्थापित करने पर तुषार शिंदे को संस्था की ओर से नगद राशि ₹5100/- व ट्रॉफी प्रदान की जायेगी साथ ही जिनके द्वारा मैराथन दौड़ पूर्ण की गई उन्हें भी ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा। दौड़ प्रारंभ करने से पूर्व एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र तिवारी (भैयाजी) नगर पंचायत शाहपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि, श्रीमती आरती लांडे जिला ग्रामीण अध्यक्ष कॉन्ग्रेस बुरहानपुर विशेष अतिथि श्रीमती रजनी पाटीदार,श्री रविंद्र चाँदने, श्री युवराज महाजन, श्री राहुल महाजन, श्री हितेश महाजन, श्री गणेश आमोदे जालिंदरनाथ युवा समिति नाथ भक्त, श्री प्रकाश महेश्री, श्री राहुल शिवलकर का स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री तिवारी जी के द्वारा उद्बोधन में खिलाड़ियों के लग्न की सराहना की गई जो इतने दिनों से इस दौड़ की तैयारी कर रहे हैं एवं यहां 4:00 बजे उपस्थित भी हो गए हैं।वहीं श्रीमती आरती लांडे जी द्वारा प्रेरित किया व प्रसन्नता जाहिर की गई की दौड़ के लिए हनुमान जन्मोत्सव का दिन चुना गया आयोजन सफल व जीत हेतु दोनों के द्वारा बधाइयां दी गई। इस मैराथन दौड़ को सफल बनाने में प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें श्री विक्रम सिंह बामनिया टीआई थाना शाहपुर, डॉ.श्री रामसुख सोनकर डॉ. श्री विजय पाटोले श्री विजय रावत स्वास्थ्य विभाग का रहा। मैराथन दौड़ सफल होने एवं अकैडमी के खिलाड़ी द्वारा जीत प्राप्त करने पर संस्था के अध्यक्ष श्री उमेश महेश्री,अजय महाजन, श्री सचिन कोली,श्री कुणाल जटाले, श्री आकाश महाजन, श्री प्रफुल्ल भोई, एवं संस्था के मार्गदर्शक श्री गणेश बावने बीएसएफ के द्वारा बधाइयां दी गई।

Related posts

तिरुपति बालाजी से आए संतों ने किया, खण्डवा में बनने जा रही देश की सबसे ऊंची तिरुपति बालाजी की मूर्ति के स्थान का निरीक्षण….

Public Look 24 Team

भोपाल में दैनिक वांटेड टाइम्स समाचार पत्र समुह का दो दिवसीय अम्बेडकर जयंती समारोह सम्पन्न,राजधानी के मुख्य समारोह मे अलीगढ व महाराष्ट्र के कलाकारो द्वारा दी गई भीम गीतो की प्रतुति

Public Look 24 Team

राष्ट्र और समाज के हित मे शिक्षक हो और शिक्षक के हित मे समाज हो,यही शिक्षक का महामन्त्र है-महेंद्र कपूर,शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!