27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
मध्यप्रदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर-तरुपूजन, तरुमिलन एवं तरुरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम बोदरली के मोहना नदी किनारे टेकड़ी पर ओर पर्यावरण मित्र संजय राठौड़ के खेत मे गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के तहत तरुमिलन,तरुपूजन ओर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिए।सर्वप्रथम विगत वर्ष में रोपित पौधे जो आज पेड़ का रूप ले चूके है उन पेड़ो का तरुपूजन हल्दी,कुक्कू,चावल से पूजन आरती कर तरुमित्र को कलावा बांधकर तरुमिलन कर पौधों को पानी से सींचा।उसके पश्यात शिवमंदिर के पास बेलपत्र का पौधा ओर टेकड़ी पर बरगद का पौधा ओर खेत मे आम का पौधे का पूजन कर रोपित किये।पर्यावरण मित्र संजय राठौड़ ने बताया गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा पूरे भारत मे सुबह 9 बजे तरुपूजन,तरुमिलन एवं तरुरोपन सम्पन्न कर पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया।पर्यावरण मित्र संजय राठौड़ ने बताया गायत्री परिवार लक्ष्य केवल पेड़ लगाना ही नही बल्कि उसे बड़ा भी करना है,भगवान शिव को बेलपत्र ओर बरगद का पौधा बहुत प्रिय होता है शिवमंदिर के पास बेलपत्र ओर बरगद का पौधा बहुत पूण्य का कार्य है आज शासन के अंकुर अभियान के तहत वायुदूत एप्प पर पौधे को अपलोड भी किए। समाजसेवी मनोज चौधरी ने बताया ग्राम बोदरली में वृक्ष गंगा अभियान के तहत 7 वर्षो से वृक्षारोपण होते आया है गाँव के कोने कोने में हजारो पौधे पेड़ बनकर लहलहा रहे है ।आज इसी केअंतर्गत वृक्षारोपण हुआ है।श्री मुकुंदा चौधरी ने बताया वृक्ष गंगा अभियान के तहत जुलाई महीने में मोहना नदी किनारे 500 रोपित करने का संकल्प लिए।वृक्षारोपण दौरान श्री मधुकर महाजन,श्री मुकुंदा चौधरी,श्री मनोज चौधरी,श्री भगवान महाजन,श्री संजय नाईक ,ओम राठौड़ उपस्तिथ थे।

Related posts

जिला चिकित्सालय बुरहानपुर को राष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्य प्रमाणित संस्था का दर्जा मिला

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल द्वारा नवल सिंह सहकारी शक्कर कारखाना, नवल नगर झिरी में जांच शिविर का आयोजन।

Public Look 24 Team

नए संसद भवन में ‘‘नारी शक्ति वंदन बिल‘‘ को पास कराकर रचा फिर एक इतिहास-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!