28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश सोशल सर्विसेस

साधना सेवा और सत्संग के साथ मनेगा गुरु जन्मोत्सव,आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन सम्राट आदित्य धनोतिया और भजन सिंगर अनुपमा मगरे गुनगुनाएंगे गुरु भक्ति के तराने

जिस दिन हम आए थे उस दिन मैं तेरा था, आज मैं तेरा हूं ,और कल मैं तेरा ही रहूंगा…..इस संदेश के साथ 198 देशों में करोड़ों की संख्या में जिनकी भक्ति के गुणगान भक्तजन करते हैं, अध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के वही संस्थापक गुरु पंडित श्री श्री रविशंकर जी का आज जन्मोत्सव है।। विगत 15 वर्षों से निरंतर हजारों की संख्या में गुरु भक्ति में लीन हो चुके साधक आज सेवा साधना और सत्संग के साथ भव्य स्तर पर अपने गुरु श्री श्री रविशंकर जी का जन्मोत्सव मनाएंगे!!संस्था के केंद्र प्रमुख और वरिष्ठ प्रशिक्षक संतोष देवताले एवं संस्थापक सदस्य लक्ष्मण मित्तल ने बताया कि शनिवार सुबह 6:30 सुंदर नगर स्थित पांच पांडव मंदिर के पीछे श्री श्री ज्ञान मंदिर सभागृह में बड़ी संख्या में साधक गण इकट्ठा होकर सामूहिक रूप से गुरुदेव की आवाज में सुदर्शन क्रिया का आनंद लेंगे!! प्रशिक्षिका स्नेहा मुंगी और विजय दुमबानी सभी साधकों को आसन प्राणायाम और गुरुवाणी में ध्यान क्रिया भी कराएंगे ।।उसके पश्चात प्रशिक्षक दीपाली रविंद्र पंडित के नेतृत्व में सभी साधक अपने-अपने घर से धारण करने योग्य वस्त्रों को गरीब बस्ती में ले जाकर उसका वितरण करेंगे ।।संस्था के डिस्टिक टीचर कोऑर्डिनेटर सतीश चौधरी और युवराज रघुवंशी के साथ 20 से अधिक साधक मातृ सेवा सदन अस्पताल पहुंचकर रक्तदान शिविर में भाग लेंगे और रात्रि 8:00 बजे बहादरपुर रोड पर स्थित सीके.ग्रीन कॉलोनी के महालक्ष्मी माता मंदिर के पास मुंशी निवास प्रांगण में महा सत्संग होगा।।संस्था के फाउंडर मेंबर योगेश श्राफ और भरत श्रॉफ ने बताया कि सत्संग के प्रारंभ में संस्था के गुरु पंडित संगीता देवताले, दीपाली पंडित और स्नेहा मुंगी गुरु पूजा चैटिंग के साथ सत्संग की शुरुआत करेंगे।।सर्वप्रथम स्थानीय साधक भरत रावल राजेंद्र पवार, राजरानी मेहता, विजय मेहता, मुकेश मगरे,ईश्वरीय आराधना और गुरु भक्ति पर आधारित भजनों की प्रस्तुति देंगे, तत्पश्चात आज के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बेंगलुरु आश्रम से पधारे जाने-माने गिटारिस्ट और भजन सम्राट आदित्य धनोतिया तथा इंदौर से पधारी अनुपमा मगरे अपनी मधुर वाणी में गुरु भक्ति के तराने गुनगुनाएंगे।।
विभिन्नकार्य क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय सेवा देने वाले 5 अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों को संस्था की ओर से आज सम्मानित भी किया जाएगा। । वर्ष 2008 से शहर में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की शुरुआत होने के बाद सुदर्शन क्रिया के शिविर के माध्यम से अभी तक 7000 से अधिक महिला पुरुष साधक इस संस्था से जुड़े हुए हैं और बेंगलुरु आश्रम के बाद बुरहानपुर एकमात्र ऐसा केंद्र हैं जहां विगत 15 वर्षों से गुरुवार रात्रि 9:00 बजे का नियमित सत्संग हो रहा है।।गौरतलब बात यह है कि समय की प्रतिबद्धता के साथ इस सतसंग में बड़ी संख्या में साधक उपस्थित होते हैं । इस उपलब्धि के लिए पंडित श्री श्री रविशंकरजी संस्था के केंद्र प्रमुख व वरिष्ठ प्रशिक्षक संतोष देवताले का बेंगलुरु आश्रम में अभिनंदन भी कर चुके हैं ।।
आज के सत्संग में विशेष अतिथि के रूप में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, विधायक ठाकुर सुरेन्द्रसिंह, महापौर माधुरी अतुल पटेल, अजय रघुवंशी मनोज लधवे, सहित सभी जनप्रतिनिधियों के साथ जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर सुबोध बोरले, राजेश ठाकुर राजेंद्र चौकसे शाहपुर से रामभाऊ लांडे, आदित्य प्रजापति,अमित मिश्रा, नगर निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव, वृहत गुजराती समाज के अध्यक्ष मनोज तारवाला व गजेंद्र पाटिल सहित सभी भक्तजन कार्यक्रम में शामिल होंगे ।संस्था से जुड़े दीपक अदमने, संजय मुंगी, धर्मेंद्र जडिया, प्रवीण चौकसे, मनोहर सुखवानी ने समस्त संस्था सदस्यों, नगर वासियों से आज की संपूर्ण गतिविधियों में भाग लेने का अनुरोध किया है।

Related posts

नवीन कानून बीएनएस के लागू होने के पहले दिन 01 जुलाई को दर्ज हुई दो एफ.आई.आर.। पहली एफआईआर थाना खकनार तो दूसरी एफआईआर थाना कोतवाली में दर्ज। दोनों साधारण झगड़े मारपीट की।

Public Look 24 Team

मैराथन दौड़ में तुषार शिंदे ने 42 किलोमीटर का तोड़ा रिकॉर्ड,50 किलोमीटर की मैराथन दौड़ जीत कर नया रिकॉर्ड बनाया।

Public Look 24 Team

महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर बुरहानपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किये श्रध्दा सुमन अर्पित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!