25.6 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

सेवा और समर्पण का दुसरा नाम है नर्स, कोरोना ने इसकी महत्ता को प्रतिपादित किया- अरूणा दीदी नर्सिंग डे मनाया गया, नर्सिंग स्टाफ ने दायित्वों को लेकर कर्तव्यनिष्ठ रहने की ली शपथ

बुरहानपुर-नर्स के सम्मान में प्रत्येक 12 मई को अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है इसी तारतम्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में नर्स डे फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जयंती पर तेल चित्र पर माल्यार्पण कर मिठाई बाटकर तथा केक काटकर जन्म दिन मनाया गया| इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ ने दायित्वों को लेकर कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ ली|
प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पधारे प्रमुख वक्ता अरुणा दीदी ने कहा कि नर्सों को अपने मरीजों के प्रति सहानुभूति और करुणा रखनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया भर में नर्सों के अथक परिश्रम सेवा भाव को सम्मानित करने और पहचानने का दिन है।
कोरोना ने इंटरनेशनल नर्सेस डे की महत्ता को स्पष्ट किया
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में नर्सों के काम की सराहना करना है|कोरोना महामारी ने इंटरनेशनल नर्सेस डे की महत्ता को स्पष्ट किया है कि कैसे वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित करने में नर्स जुटी रहती हैं| ऐसे में नर्स के अधिकार और सुरक्षा पर भी ध्यान देना जरूरी है|नर्स का काम पूरा करने के लिए मानवता के प्रति प्रेम, करुणा और सहानुभूति जरूरी है|
कार्यक्रम का आयोजन प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाहपुर से किया गया था कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता आदरणीय अरुणा दीदी, डॉ वैशाली पावडे, श्री ज्ञानेश्वर उदलकर उपस्थित थे| कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष युवराज महाजन जी ने की मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष विरेंद्र तिवारी जी, गुलचंदसिंह जी बर्ने तथा अन्य समाज सेवी रमेश चोपडे, योगेश चौधरी, वासुदेव तायडे, अशोक चौहान उपस्थित थे| सभी गणमान्य नागरिकों ने कोरोना काल में नर्स बहनो के द्वारा किये गए कार्यों एवं सेवाओं की सराहना की|
इस अवसर पर संस्था की कि चिकित्सक डॉ शबीना अंसारी व समस्त कर्मचारी उपस्थित थे|
कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव संजय चौधरी ने किया साथ उन्होंने नर्सेज डे पर जिले की समस्त नर्सेज बहनों को अपनी ओर से एवं कर्मचारी संघ की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की आभार प्रदर्शन संजय चौधरी जे.एम.आई ने किया|

Related posts

बुरहानपुर जिले में में भगवान श्री गणेशोत्सव पारंपरिक तरीके से मनाया जाए, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने की चर्चा

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश एक फिल्म फ्रेंडली स्टेट है- एएमडी शिल्पा गुप्ता, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में एमपी टूरिज्म बोर्ड की एएमडी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने प्रदेश के फिल्म पर्यटन में निवेश पर दिया जोर।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अवैध वसूली के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार,बायो डीजल पंप संचालक से बीस लाख रुपये मांगने का आरोप

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!