22.9 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
नगर निगम हरदा जिला

हरदा में पार्षद पद हेतु 39 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जमा हुए,वार्ड क्रमांक 18 से ज्योति अनिल दुबे की सशक्त दावेदारी

हरदा / शुक्रवार को हरदा नगर पालिका निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के समक्ष 39 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये। जिन 39 अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये उनमें वार्ड क्र. 2 से संजीदा खान समद खान, रामबाई फूलचन्द व रीना महेन्द्र, वार्ड क्र. 4 से सचिन राधेश्याम, वार्ड क्र. 5 गणेश राधेश्याम, वार्ड क्र. 6 से अनिता पति अशोक व ममता भुवनेश, वार्ड क्र. 7 से शैलेन्द्र मांगीलाल व राजेश कनछेदीलाल, वार्ड क्र. 9 से नवीन प्रकाशचन्द्र, वार्ड क्र. 11 से ज्योतिबाई दीपक व इसरत अब्दुल हमीद, वार्ड क्र. 14 से जेबुन्नीशा सईद तथा अफसाना बी इमरान, वार्ड क्र. 15 सुरेश खेमचन्द, वार्ड क्र. 17 रेखा दिनेश, वार्ड क्र. 18 से ज्योति अनिल दुबे व वर्षा खेमचन्द्र, वार्ड क्र. 19 से अंशुल आलोक, वार्ड क्र. 20 सुलेमान सफदर ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये।
इसके अलावा वार्ड क्र. 21 प्रशांत रामबाबू, ओमप्रकाश ओंकारप्रसाद व अनिता पति संतोष अग्रवाल, वार्ड क्र. 23 से सोनाली संदीप व मधु सुदीप, वार्ड क्र. 25 से रमा रविशंकर, वार्ड क्र. 26 से मुकेश मुकुन्दी पाराशर व शिवनारायण रणछोड़, वार्ड क्र. 30 काजल विपिन कुमार, वार्ड क्र. 31 क्षमाबाई सुमेरसिंह, वार्ड क्र. 32 संगीता सुनील मरकाम, शुभम रामदास व यश पिता रमेश, वार्ड क्र. 33 से कुंवरसिंह रामेश्वर व विकास पिता हरिशंकर, वार्ड क्र. 34 पूजा केशव पुरी तथा वार्ड क्र. 35 सुनिता मगनलाल, रूकमणी पति नारायण व शिवरती पति सुनील ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये है।
मुईन अख्तर खान

Related posts

आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित ने जमा किया अपना नामांकन पत्र

Public Look 24 Team

अवैध वसूली की शिकायत पर पत्रकार कन्हैया के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

Public Look 24 Team

प्रसारित करने से पूर्व विज्ञापन को एमसीएमसी से प्रमाणित कराना होगा , विज्ञापनों का खर्च प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जायेगा-सैय्याम

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!