28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

अखिल भारतीय होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग का 76 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया


बुरहानपुर/- होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमान्डेण्ट कार्यालय मंे आज अखिल भारतीय होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग का 76 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि एवं अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी की उपस्थिति में आयोजित रहा।
स्थापना दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कमान्डेण्ट श्रीमति मीनाक्षी चौहान ने उपस्थितजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सोलंकी ने परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण भी किया। तत्पश्चात प्लाटून कमान्डर श्री शिवप्रसाद उइके के नेतृत्व मंे परेड के 02 प्लाटूनो द्वारा परेड मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति, गृह मंत्री भारत शासन एवं डायरेक्टर जनरल म.प्र.होमगार्ड द्वारा होमगार्ड अधिकारी/कर्मचारी एवं जवानों हेतु दिये गये संदेश का वाचन भी किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों एवं सिविल डिफेन्स वॉलेन्टियर्स को अपर कलेक्टर श्री सोलंकी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रदर्शित की गई, आपदा राहत उपकरणों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। डिस्ट्रिक्ट कमान्डेण्ट श्रीमति मीनाक्षी चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में 400 होमगार्ड जवान उपस्थित रहे।

Related posts

विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो हरदा – खिरकिया को देगें ओवर ब्रिज की सुविधा — सुरेंद्र जैन

Public Look 24 Team

भाजपा के कार्यक्रमों में सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक जैसे बुद्धिजियों को भी बुलाएं, युवाओं को जोड़े-आगामी 21 जून से 6 जुलाई तक के निर्धारित कार्यक्रमों को लेकर राजस्थान भवन में हुई भाजपा की जिला बैठक

Public Look 24 Team

नगर पालिका परिषद हरदा के पार्षद पद के लिए अंतिम दिन 91 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!