25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

अग्रवाल समाज ने किया सांसद और विधायक का सम्मान

अग्रवाल समाज बुरहानपुर द्वारा खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय श्री ज्ञानेश्वरजी पाटिल मैं सर्वप्रथम भगवान राधारमण जी के दर्शन कर महाराजा अग्रसेन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया समाज के अग्रसेन भवन में अध्यक्ष श्री योगेंद्र अग्रवाल जी सांसद को पुष्पहार से स्वागत कर शाल श्रीफल एवं समाज के वंशज1008 महाराजा अग्रसेन जी का तैल चित्र देकर सम्मान किया गया। सांसद का स्वागत पूर्व अध्यक्ष दिनेशभाई अग्रवाल, रूपचंदजी अग्रवाल, कैलाश गोयल कोषाध्यक्ष, राजेंद्र अग्रवाल उपाध्यक्ष, सुभाष अग्रवाल एवं संजय श्रीराम अग्रवाल , अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा सारिका अग्रवाल राधारमण सेवा समिति की ओर से संगीता गर्ग अननकुट सेवा समिति की सचिव श्रीमती उषा रामकुमार, तथा समाज के सभी बंधुओं द्वारा सांसदमहोय का स्वागत किया गया समाज के प्रवक्ता रामकुमार अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मान समारोह में हम सबके प्रिय शहर के विधायक ठाकुर सुरेंद्रसिंहजी विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित थे , विधायक का स्वागत कर शाल श्रीफल अग्रसेन जी का तेल चित्र देकर समाज के उपाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल लॉटरी वाले पूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल एवं सचिव भरत अग्रवाल, द्वारा किया गया
कार्यक्रम के साथ साथ भगवान राधा रमण जी की स्थापना दिवस भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दोपहर 12:00 बजे आरती के सांसद एवं विधायक महोदय समाज के बंधुओं द्वारा भगवान राधारमणजी की आरती की गई

Related posts

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक कक्षा मे प्रवेश हेतु आयु निर्धारण के संबंध में आदेश जारी , नर्सरी, केजी एवं कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आयु की निर्धारित, अब इस उम्र से पहले नहीं मिलेगा दाखिला

Public Look 24 Team

बाबासाहब अम्बेडकर की प्रतिमाए जनता को शिक्षित और संघर्ष करने का संदेश देती है -डॉ.मोहनलाल पाटिल भोपाल : डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए पाटिल साहब ने कहा कि ” बाबासाहब अम्बेडकर की प्रतिमा जनता को शिक्षित करती है और उन्हें लड़ने के लिए प्रेरित करती है” ।

Public Look 24 Team

21जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर किया गया योग अभ्यास, बड़ी संख्या में विद्यार्थी शिक्षक अभिभावक ओर जनप्रतिनिधि करेंगे योग अभ्यास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!