29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
मध्यप्रदेश समाज संगठन हरदा जिला

अपराधियों के मकान पर चले बुल्डोजर – मुस्लिम समाज, शहर में आपराधिक के हौसले बुलंद

हरदा । शहर में बीती रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक व्यक्ति की हत्या सात युवकों ने मिलकर कर दी और उसके फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के नेतृत्व में पुलिस ने चंद घंटों में हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीती रात मामूली बात पर जोशी कालोनी निवासी टाइल्स ठेकेदार अय्यूब खान की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।मुस्लिम समाज व्दारा प्रेषित ज्ञापन पत्र में कहा कि आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जाए ताकि आने वाले समय में हरदा में कोई अपराधी इस तरीके का घिनौना कृत्य ना कर पाए मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन पत्र में कहा कि जोशी कॉलोनी निवासी अयुब खान से ऐसा कोई विवाद नहीं था बगैर वजह गाली गलौज करके उस आदमी का मर्डर किया गया है हरदा मुस्लिम समाज ने हत्याकांड में आरोपियों को उचित कार्यवाही कर सख्त से सख्त कठोर कार्रवाई की मांग की है जिससे शहर में शांति एवं सद्भाव बना रहे । साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रेषित ज्ञापन पत्र में अडतालीस घंटे में अपराधियों के मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई करने को कहा गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुत्र माहीन खान ने बताया कि कालोनी में राठौर किराना दुकान पर सामान लेने गए थे। दुकान पर सामान लेते समय उसी दुकान पर वरूण और उसके साथी के साथ आया । उस समय आपस में मजाक कर रहे थे मामूली बात पर वरूण और उसके साथीयों ने बर्बरता पूर्वक मेरे पिता पर चाकुओं से मारना शुरू कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई । पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कर घेराबंदी कर देर रात सभी आरोपी बरूण गौर पंकज राठौर तथा शुभम राजपूत दीपक लखेरे रविशंकर हग्गू महेश बरेली जितेन्द्र केवट को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई ज़ारी है । इस सनसनीखेज हत्याकांड मामले में महेश मीणा उर्फ बरेली की तलाश जारी है । जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन ने बताया कि धारा 302/34 के तहत कार्रवाई की गई है । देर रात थाना प्रभारी अनिल राठौर टिमरनी थाना प्रभारी सुशील कुमार पटेल सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू सहित यातायात थाना प्रभारी प्रवीण चढ़ोकार सहित ए एस आई संजय सिंह ठाकुर रजीत पातुलकर एसआई मनोज दुबे संदीप पवार तुषार धनगर शेलेन्द पवार ने लगातार सर्चिंग आपरेशन कर सुबह तक आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल कर ली थी । जिससे हरदा जिले में सांप्रदायिक माहौल बनने से पूर्व ही अपराधियों के हौसले पस्त तो हो गए ।

Related posts

बुरहानपुर जिले में अवैध पिस्टल के साथ पाचौरी से खकनार की ओर आ रहे दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपियों के पास से 18 अवैध देशी पिस्टल जब्त।

Public Look 24 Team

“बुरहानपुर के नेपा लिमिटेड प्रकरण में दिल्ली की सुप्रीम कोर्ट में 2 जजों की बेंच” ने हियरिंग पूर्ण करके रखा आदेश सुरक्षित, जल्द फ़ैसले की संभावना

Public Look 24 Team

हड़ताल पर बैठे सहकारिता कर्मचारियों से मिले श्री तारवाला कहा सहकारिता मंत्री और माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा आपकी मांगे

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!