24.4 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
शैक्षणिक

अभियोजन द्वारा किया गया कार्यशाला का आयोजन

Spread the love
दिनांक 23.01.2022 को लोक अभियोजन संचालनालय म0प्र0 भोपाल के मार्गदर्शन में जिला दण्डाधिकारी भिण्ड एवं पुलिस अधीक्षक भिण्ड की उपस्थिति में होटर किंग्स इम्पीरियल, ग्वालियर रोड भिण्ड में चंबल संभाग की लोक अभियोजन अधिकारियों संभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में चंबल संभाग अंतर्गत जिला मुरैना एवं भिण्ड के लोक अभियोजन अधिकारीगण उपस्थित रहे
कार्यशाला का शुभारंभ मान0 अति0 पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यशाला में चार सत्रों में आयोजित की गई। प्रथम सत्र में जिला वैज्ञानिक अधिकारी श्री धर्मवीर कपूर द्वारा डीएनए एप्लीकेशन फाॅरेंसिक लाॅ विषय पर व्याख्यान दिया गया। द्वितीय सत्र में डाॅ0 देवेश शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड द्वारा बेसिक आॅरियंटेशन आॅफ एमएलसी एण्ड पी.एम. विषय पर व्याख्यान दिया गया। तृतीय सत्र में डिप्टी एडवोकेट जनरल श्री राजेश शुक्ला द्वारा अभियोजन का प्रभावी संचालन के विषय पर व्याख्यान दिया गया। चतुर्थ सत्र में सेवानिवृत्त अति0 जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी0एल0 शर्मा द्वारा पाॅक्सो एक्ट में अनुसंधान एवं विचारण विषय पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यशाला के अंत में माननीय जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सतीश कुमार एस. एवं माननीय पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चैहान द्वारा अपना उदबोधन दिया गया। समापन सत्र के दौरान मान0 जिला दण्डाधिकारी भिण्ड द्वारा उपस्थिति प्रतिभागियों को कार्यशाला एवं उपस्थिति एवं सहभागिता के प्रमाण स्वरूप प्रमाण-पत्र प्रदाय किए गए।

Related posts

दसा लाड समाज की मीटिंग में अध्यक्ष एवं सचिव का हुआ चुनाव

Public Look 24 Team

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के सदस्यो द्वारा कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में एल्मिको जबलपुर के सहयोग से जनपद शिक्षा केन्द्र द्वारा चिन्हीत 85 दिव्यांग विद्यार्थियों को बाँटे विभिन्न उपकरण

Public Look 24 Team