23.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
इन्दौर संभाग खेल / sports बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन, 21 अगस्त को इन्दौर में होगा फुटबॉल का महासंग्राम,अंडर 14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिया उत्कृष्ठ प्रदर्शन


बुरहानपुर। शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को जिला खेल अधिकारी गोपाल चौधरी एवं शिक्षक जगन्नाथ पाटील के नेतृत्व में बुरहानपुर के स्टेडियम ग्राउंड पर फुटबॉल अंडर 14 बालक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बुरहानपुर की सभी स्कूल के विद्यार्थियों की फुटबॉल टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें अर्वाचीन इंडिया स्कूल की टीम ने सेमिफाईनल में नेपानगर की कॉन्वेंट स्कूल टीम को हराकर फाईनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। फाईनल में अर्वाचीन इंडिया स्कूल की टीम का शानदार प्रदर्शन देखते हुए निर्णायकों द्वारा 6 विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया। जिसमें राज पाटील, अरविक जाधव, युवराज जोशी, समर्थ श्रीमाली, मोहिश परमार, रोहित चौधरी का चयन हुआ। जो 21 अगस्त सोमवार को इन्दौर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बुरहानपुर जिले एवं अर्वाचीन इंडिया स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यार्थियों की इस उपलब्धी पर संस्था संचालक अमित मिश्रा, राखी मिश्रा, ऐकडमिक हेड दिप्ती पोढियन, फुटबॉल कोच सुरेन्द्र शर्मा एवं मयूर धाबे के साथ सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इन्दौर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता हेतु शुभमाकनाएं प्रेषित की। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गौरव चौहान दे दी।

Related posts

बुरहानपुर विधानसभा अंतर्गत करीब 32 करोड़ से अधिक के विकास परियोजनाओं की प्रधानमंत्री ने दी सौगात,बुरहानपुर के विकास का हुआ श्रीगणेश

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में किसानों को अवैध रूप से बेईमानीपूर्वक झूठा लोभ, लालच, प्रलोभन देकर करीब 3 करोड़ रूपये की राशि का गबन करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने की ₹10000 नगद पुरस्कार की उद्घोषणा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के केला किसानों की नुक़सानी का भुगतान 1 जुलाई को सिंगल क्लिक के माध्यम से सीएम करेंगे

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!