29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम देश विदेश मध्यप्रदेश

अवैध रूप से गौवंश का परिवहन करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 2 वर्ष का सश्रम कारावास

सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री अनिलसिंह बघेल द्वारा अभियोजित प्रकरण में मान.न्या‍यिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी डॉं. गौरव गर्ग द्वारा गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले आरोपी अजाद शेख उर्फ कल्लुु पिता बाबू उम्र 42 वर्ष निवासी विक्रम नगर देवास को धारा 4/9 म.प्र. गौवंशवध प्रतिषेध अधिनियम मे 2 वर्ष सश्रम कारावास व 5 हजार रूपयै अर्थदण्ड्, धारा 6/9 म.प्र. गौवंशवध प्रतिषेध अधिनियम मे 2 वर्ष सश्रम कारावास व 5 हजार रूपयै अर्थदण्ड् तथा 11(घ) पशु क्रुरता अधिनियम मे 50 रूपयै के अर्थदण्ड् से दं‍डित किया गया
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री अनिलसिंह बघेल ने बताया कि, घटना दिनांक 07.10.2016 को पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक टाटा वाहन अवैध रूप से इंदौर से महाराष्ट्र की ओर गौवंश वध हेतू ले जा रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर आयशर क्रमांक एमपी 09 जीई 7310 को रोकने की कोशिश की तो ड्राईवर पुलिस को देखकर जंगल की तरफ भाग गये। आयशर से तिरफाल हटाकर देखी तो 15 नग गौवंश बछड़े जिनका मुँह रस्सी से बंधा था तथा मृत अवस्था मे पड़े थे पुलिस ने थाना वापस आकर धारा 4,6 सहपठित धारा 9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं 11(घ) पशु क्रुरता अधिनियम मे अपराध पंजीबद्व कर अन्वेषण प्रारंभ किया।
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री अनिलसिंह बघेल द्वारा की गई जिसके पश्चात मान. न्यायालय द्वारा आरोपी अजाद शेख उर्फ कल्लु पिता बाबू उम्र 42 वर्ष निवासी विक्रम नगर देवास को धारा 4/9 म.प्र. गौवंशवध प्रतिषेध अधिनियम मे 2 वर्ष सश्रम कारावास व 5 हजार रूपयै अर्थदण्ड , धारा 6/9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम मे 2 वर्ष सश्रम कारावास व 5 हजार रूपयै अर्थदण्डव तथा 11(घ) पशु क्रुरता अधिनियम मे 50 रूपयै के अर्थदण्ड से दं‍डित किया गया।

Related posts

भारत की प्रसिद्ध स्प्रिचुअल शख्सियत,बशीरी गुलशन के चश्मे चिराग़, हज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही किबला का आज 2 जुलाई को बुरहानपुर आगमन।

Public Look 24 Team

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 – बुरहानपुर जिले में मतदान दलों के वापसी आगमन पर ढोल-नगाड़े बजाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत-सम्मान

Public Look 24 Team

जायंट्स सहेली ग्रुप और महिला सुरक्षा वेलफेयर की महिलाओं ने वृद्ध आश्रम के वृद्ध जनों के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!