28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
मध्यप्रदेशराजनीतिक समाचारहरदा जिला

आज नामांकन पत्र प्रक्रिया अंतिम तिथि समाप्त
टिकट ना मिलने से नाराज़ प्रत्याशी भी मैदाने जंग में…..

Spread the love
हरदा । नगरी निकाय चुनाव को लेकर आज अंतिम दिन नामांकन को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में नामांकन जमा करने वालों की भारी भीड़ रही । जिसमें जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों की ओर से टिकट वितरण में हुए असंतोष को लेकर बचे कुचे उम्मीदवारों द्वारा पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बावजूद भी अपना नामांकन दर्ज किया गया है जिससे कांग्रेश भाजपा दोनों के लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं प्राप्त जानकारी अनुसार देर रात भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा के निवास पर वार्ड क्रमांक 4 में टिकट नहीं मिलने से नाराज वार्ड वासियों द्वारा जमकर हंगामा बरपा गया । वहीं दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा में भी टिकट वितरण में अपनी अनदेखी देख उम्मीदवारों का दिन भर आना जाना जारी रहा इस दौरान सभी ने अपनी-अपनी दावेदारी मजबूती से रखते हुए 35 वार्ड में से 5 वार्ड कांग्रेस द्वारा ओल्ड किए जाने पर तुरंत निर्णय लिए जाने की गई वहीं दूसरी ओर भाजपा ने अभी 35 प्रत्याशियों की सूची अधिकृत रूप से जारी कर 1 वार्ड में परिवर्तन किया है जहां पर भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी का विरोध किया गया था अब देखना यह है अंतिम दिन नामांकन पश्चात उठाने की प्रक्रिया कितने नाम होते हैं और पार्टी के खिलाफ जाते हैं अपना वजूद बचाने के लिए कई प्रत्याशी मैदान में डटे सकते हैं जिससे जितना खतरा भाजपा को नजर आ रहा है उतना ही कांग्रेसी को भी नजर आ रहा है कांग्रेस में टिकट वितरण में जहां काफी सावधानी बरती गई । अपने पुराने पार्षदों टिकट काटकर नए नामों पर भरोसा जताया जिस से उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा नए समीकरण के साथ चुनावी समर में उतरी हैं देखा जाए तो भाजपा ने अपने तमाम पदाधिकारी व मंडल प्रभारियों को इस बार टिकट दिया है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा की धर्मपत्नी श्रीमती आशा मीणा भी पार्षद का चुनाव लड़ रही है । वहीं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर की धर्मपत्नी भी मैदानी समर में उतरी हैं ।…. मुईन अख्तर खान

Related posts

बुरहानपुर जिले की इंदिरा कॉलोनी में शरारती तत्वों ने मचा रखा है आतंक , शरारती तत्वों की करतूत हुई CCTV कैमरे में कैद

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले की ग्राम इच्छापुर बुरहानपुर की शिक्षिका सुवर्णा महाजन की याचिका पर, हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस के आदेश, (म. प्र. सरकार के प्रमुख सचिव सहित संयुक्त संचालक इंदौर और जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर को 4 हफ्ते में जवाब देने हेतु नोटिस के आदेश)

Public Look 24 Team

पाॅक्सो एक्ट में गैगरेप के प्रकरण में न्यायालय ने 06 आरोपियों को आजीवन सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया

Public Look 24 Team