27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
इन्दौर संभाग कृषि मध्यप्रदेश

इंदौर जिले में हजारों हेक्टेयर की गेहूं की फसल पर इल्ली का हमला, फसल खराब होने से परेशान है किसान,कृषि विभाग गहरी नींद में

इंदौर । इंदौर जिले के हजारों किसानों के सामने नया संकट खड़ा हो गया है। हजारों हेक्टेयर गेहूं की फसल पर इल्ली का हमला हुआ है और फसल खराब होने के कगार पर पहुंच गई है। मध्यप्रदेश में कृषि विभाग की जिम्मेदारी है कि समय-समय पर वह किसानों को फसल के बचाव और अच्छी उपज के लिए मार्गदर्शन करता रहे, लेकिन इंदौर जिले में हजारों हेक्टेयर की गेहूं फसल पर इन दिनों इल्ली का प्रकोप है लेकिन कृषि विभाग के बड़े अधिकारी सोए हुए हैं। अभी तक उन्होंने किसानों को कोई मार्गदर्शन नहीं दिया है।

संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री एवं बबलू जाधव ने बताया कि इंदौर जिले में अधिकांश किसानों ने गेहूं की बोवनी की है, हजारों हेक्टेयर में गेहूं की फसल उग आई है और अभी खेतों में गेहूं की फसल है ऐसे में फसल पर ईल्ली का हमला हुआ है । किसान अपनी मर्जी से दवाई छिडककर फसल बचाने की कोशिश में जुटा हुआ है । लेकिन इंदौर में सरकारी अमला मौज मजे करने मेंजुटा हुआ है। क्रृषिअधिकारी सोए हुए हैं ।सरकार ने कृषि विभाग में अधिकारियों की नियुक्ति इसीलिए ही की है कि वे समय-समय पर किसानों को फसल के बचाव और कीट प्रकोप के समय उचित मार्गदर्शन दे और फसल को बचाने के लिए गांव-गांव दौरा भी करें, लेकिन अभी तक कृषि विभाग ने ना तो कोई एडवाइजरी जारी की है और ना ही बीमार फसल का निरीक्षण ही किया है। ऐसे में अपनी फसल को बर्बाद होते हुए देख किसानों में सरकार और कृषि विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है ।

संयुक्त किसान मोर्चा ने मध्य प्रदेश के कृषि संचालक और कृषि मंत्री से मांग की है कि गेहूं की फसल पर हो रहे इस प्रकोप से बचने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाए और निष्क्रिय तथा निकम्मे अधिकारियों को तत्काल इंदौर जिले से हटाया जाए ।

Related posts

ग्राम चापोरा में नेचुरोपैथी के माध्यम से इलाज पर व्याख्यान का आयोजन का आज 29 मई 2022 शाम 6 बजे

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अब अपराधियों पर पुलिस का निगरानी तंत्र और हुआ मजबूत। शहर वासियों को सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के द्वारा मिली नए सीसीटीवी कैमरों की सौगात,
पुलिस ने शहर की 16 महत्वपूर्ण लोकेशन पर लगवाएं हाई क्वालिटी के 46 सीसीटीवी कैमरे

Public Look 24 Team

संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से की मुलाकात, पुरानी पेंशन संबंध में हुई चर्चा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!