27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन

ईद के अवसर पर जरूरतमंदों को रहमान फाउंडेशन ने किया ईद के सामान का वितरण

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) देश के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक विद्वान एवं इस्लामिक स्कॉलर स्प्रिचुअल शख्सियत हज़रत मौलाना खलील सज्जाद नोमानी किब्ला के नेतृत्व और मार्गदर्शन में रहमान फाउंडेशन देश व समाज हित में शैक्षणिक आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। बुरहानपुर में भी इस संस्था के सर्वश्री हज़रत मौलाना नदीम बेग साहब, क़ारी मोहम्मद याकूब साहब, एजाज़ खान, सैय्यद ईनाम, शायर शब्बीर साजिद, जीशान भाई, डॉक्टर अशफ़ाक़ मशरूवाला और मज़हर शेख़ सहित टीम के अन्य कार्यकर्तागण अपनी सेवाएं प्रदत कर रहे हैं। बुरहानपुर वासियों के लिए गौरव की बात है कि देश के दीगर इलाकों की तरह हमारे शहर में भी रहमान फाउंडेशन निस्वार्थ भाव से अपने सेवाएं बुरहानपुर के ज़रूरत मंद लोगों के लिए पेश कर रहा है। संस्था अपने चैरिटेबल उद्देश्य और गतिविधियों के साथ बेवाओं, यतीमों, मजबूरों और जरूरतमंदों के घरों तक खाने-पीने की सामग्री पहुंचाने की सेवा लंबे समय से अंजाम दे रहा है। ईद के अवसर पर संस्था के जिम्मेदारों ने अपनी टीम के साथ मासिक राशन किट के साथ मेडिकल सहायता और ज़रूरत मंद घरों तक उनकी इज्ज़त ए नफ्स का का ध्यान रखते हुए साल के 12 महीनों के साथ विशेष रुप से ईद के महीने में ईद मनाने के लिए शीर खुरमे का सामान उपलब्ध कराया गया। रेहमान फाउंडेशन की बुरहानपुर ज़िला इकाई के पद अधिकारियों ने संस्था को सहयोग देने वाली उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जो इस पुनीत कार्य में सहभागी रहे। उल्लेखनीय है कि संस्था रहमान फाउंडेशन बुरहानपुर के पदाधिकारियों की एक विशेषता यह रही कि जिन ज़रूरत मंद लोगों को सामग्री वितरित की गई। उनके फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की और रिकॉर्ड के लिए जो फोटो लिए गए उसमें भी उनके चेहरों को छुपा दिया गया।

Related posts

नेता बनने के लिए छोड़ी डिप्टी कलेक्टर की नौकरी, अब वापस मांग रही निशा बांगरे नौकरी

Public Look 24 Team

मंडलेश्वर नहीं पहुंच पाए वरिष्ठ अधिवक्तागण को घर जाकर किया सम्मान*

Public Look 24 Team

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी बनी उर्दू एवं मराठी माध्यमों के स्टूडेंट्स के लिए वरदान, अब समाधान की आशा जगी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!