28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर किसान कर सकते है आवेदन,प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना अंतर्गत ड्रिप और स्प्रिंकलर के लिये आवेदन करें


बुरहानपुर- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021-2022 हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत सिंचाई उपकरण ड्रिप और स्प्रिंकलर के लक्ष्य जारी किये गये है।
उन्होंने बताया कि आज से 26 दिसम्बर, 2021 तक पोर्टल पर किसान अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे, प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 27 दिसम्बर, 2021 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 12 बजे के बाद पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी, जो भी कृषक कृषि विभाग से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सामग्री का क्रय कर अनुदान का लाभ लेना चाहते है। वह अपना आवेदन किसी भी कॉमन सर्विस सेन्टर, कियोस्क सेन्टर अथवा सामग्री के पंजीकृत डिलरों के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है।
आवेदन पंजीयन हेतु आधार कार्ड आवश्यक है। आवेदन पंजीकृत के पश्चात लॉटरी में चयन होने पर पंजीकृत डीलर की सूची से डीलर का चयन करें एवं भौतिक सत्यापन अधिकारी व्दारा निरीक्षण के दौरान दस्तावेज एवं यंत्र सत्यापित करायें। पात्रता सही पाये जाने पर अनुदान भुगतान की कार्यवाही की जावेगी। निर्धारित नियम एवं शर्ताे की अधिक जानकारी, आवेदन के संबंध में समस्या होने पर कार्यालय उप संचालक कृषि मंे सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Related posts

नकली दूध से कैसे “दूधों नहाओ, पूतों फलो” का आशीर्वाद फलित होगा?

Public Look 24 Team

शासकीय जमीन की फर्जी रजिस्ट्री् कर शासन के साथ धोखाधडी करने वाले आरोपियों को 05-05 साल का कारावास

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले की नेहरू मोंटेसरी स्कूल, लालबाग के गणित विषय के शिक्षक अल्ताफ अहमद का आकस्मिक निधन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!