29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

उद्देशिका का वाचन कर जिला अभियोजन कार्यालय में मनाया संविधान दिवस

सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री सुनील कुरील ने बताया कि जिला अभियोजन कार्यालय बुरहानपुर में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान उद्देशिका का वाचन किया एवं उनके साथ कार्यालय के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने भी माल्यार्पण कर संविधान की उद्देशिका का वाचन किया।

इस अवसर पर जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम ने संविधान की उददेशिका, मूल अधिकारों, मूल कर्तव्यों आदि के महत्‍व को समझाया साथ ही संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर  के योगदान के संबंध में बताया ।
         संविधान दिवस के कार्यक्रम में जिला बुरहानपुर के जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम, अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री रामलाल रन्धावे, सहा. लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील, सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श्री रतनसिंह भंवर, एवं कर्मचारीगण श्री सीताराम रावत, श्री पदम मोरे उपस्थित रहें।

Related posts

बुरहानपुर जिले में नवजात शिशु को परित्याग करने के प्रकरण में दुष्कर्मी आरोपी को डीएनए रिपोर्ट के आधार पर 20 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

प्रदेश में मॉडल बनेगा ओपीएस के लिए प्रमोद सातव का यह प्रयोग

Public Look 24 Team

मुख्यमंत्री मोहन यादव के आने के पहले बुरहानपुर हैलीपेड पर हादसा, बिजली के तार हटा रहे युवक की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!