27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार हरदा जिला

उपेक्षा से नाराज भाजपा मीडिया प्रभारी ने दिया इस्तीफा

हरदा । भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट वितरण में मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारियों को पार्षद पद हेतु प्रत्याशी बनाए जाने से जहां एक और टिमरनी सहित हरदा में पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है जिसको लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष के निवास पर देर रात तक टिकट वितरण में असंतोष को लेकर जमकर नारेबाजी भी की गई थी साथ ही तीन बार से निर्वाचित पूर्व पार्षद धर्मेश पटेल ने चंद घंटों के लिए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था परंतु मान मनाओ के बाद पार्टी में लौट आए थे इसी तर्ज पर स्थानीय वार्ड क्रमांक 06 के निवासी व भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला मीडिया प्रभारी उमेश प्रजापति ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए पार्टी द्वारा उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है । उमेश प्रजापति पिछले पांच सालों से वार्ड क्रमांक 06 में लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सतत् सक्रिय नज़र आ रहे थे । जिसके चलते उन्होंने वार्ड क्रमांक 06 में अपनी माताजी श्रीमती लक्ष्मीबाई प्रजापति के लिए आवेदन किया था परंतु पार्टी द्वारा उन्हें नजरअंदाज करते हुए पूर्व में विजई पार्षद श्रीमती अनीता अशोक राठौर को पुनः उम्मीदवार बनाया है इससे नाराज होकर प्रजापति ने अपना इस्तीफा भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा को सौंपा है साथ ही वार्ड चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन वापस नहीं लिया जिसमें वार्ड में त्रिकोणीय स्थिति बन गई है । यहां से कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रीमती यास्मीन खान को पार्टी व्दारा मैदान में उतारा गया है । वहीं भाजपा से श्रीमती अनिता अशोक राठौर को पुनः उम्मीदवार बनाया है ।…मुईन अख्तर खान

Related posts

महिला स्वस्थ रहेंगी तभी परिवार स्वस्थ रहेंगा – डॉ. बोहराअर्वाचीन इंडिया स्कूल में छात्राओं को दी स्वास्थ्य संबंधित जानकारीछात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु संगोष्ठी का आयोजन

Public Look 24 Team

दिंडी यात्रा – दिगम्बरा दिगम्बरा के जयघोष के साथ निकली बापू की पालकी

Public Look 24 Team

रन फॉर वोट’’ एवं ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ दौड़ का हुआ आयोजनराष्ट्रीय एकता दिवस पर ली गई प्रतिज्ञाजिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदान की शपथ, अधिकारियों व कर्मचारियों सहित लगभग 300 बच्चों ने की सहभागिता

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!