27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
नगर निगम बुरहानपुर जिला राजनीतिक समाचार

उर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग सहित भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल ने जमा किया अपना नामांकन पत्र,

बुरहानपुर। कांग्रेस सहित विपक्षी कहते थे अगर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटी तो खून की नदिया बह जाएँगी। धारा 370 हटाई तो एक मच्छर तक नहीं मरा। नरेन्द्र मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा-370 और अनुच्छेद 35ए को खत्म कर दिया। ये भाजपा की मोदी सरकार के सबसे बड़े फैसलों में शामिल है। मोदी सरकार के कार्यकाल में ही राम मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है। हमें गर्व है कि हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के कार्यकर्ता है। स्वच्छता मिशन हो या विकास के मुद्दों में सड़क, बिजली, पानी जैसी आवश्यकताओं को पूरा करने का काम पार्टी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने किया है। भाजपा और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं।
यह बात नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने शनिवार को भाजपा कार्यालय अटल कुंज पर महापौर प्रत्याशी श्रीमती माधुरी अतुल पटेल द्वारा नामांकन भरे जाने के पूर्व सभा को संबोधित करते हुए कही।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि नामांकन जमा करने से पहले मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा महापौर प्रत्याशी श्रीमती माधुरी अतुल पटेल का तिलक लगाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। सभा समाप्ति के बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह को नाम निर्देशन पत्र सौपा।

Related posts

बरसते पानी मे कांग्रेस का विशाल धरना भाजपा किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन: प्रदेश महासचिव रघुवंशी

Public Look 24 Team

भारत रत्न की उपाधि से नवाजा जाए किशोर दा को

Public Look 24 Team

शाहपुर में कांग्रेस के विजयी जुलुस में बुरहानपुर विधायक के प्रतिनिधि हर्षित सिंह ठाकुर हुए सम्मिलित, नवनिर्वाचित पार्षद को दी शुभकामनाएँ

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!