27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

एकदन्त विद्या मंदिर के आनंदोत्सव में विद्यार्थियों के साथ- साथ पैरेन्टस ने लिया अभूतपूर्व आनंद, पालकों ने लिया विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा, सेल्फी पाइंट पर सेल्फी के लिए उमडी भीड

संध्या के समय जब नन्हे नन्हे कदम जब मंच पर थिरके तो हाॅल में तालियों की गडगडाहट ने वहाँ उपस्थित दर्शकों में हर्षोल्लास भर दिया , अवसर था चापोरा के एकदन्त विद्या मंदिर द्वारा आयोजित आनंदोत्सव कार्यक्रम का । क्षेत्र में पहली बार एकदन्त विद्या मंदिर द्वारा आनंद उत्सव एवं आनंद मेले का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दिप प्रज्वलन कर माँ सरस्वती, भगवान श्री गणेश एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्था संचालक प्रमोद गावंडे द्वारा पधारे सभी अतिथियों का पुष्प एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात मंच पर
नन्हे-नन्हे बच्चों के मुख से गायत्री मंत्र के साथ संस्कृत के श्लोकों का गायन सुनकर सभी दर्शक स्तब्ध रह गए। उल्लेखनीय है कि इस शाला में पहली कक्षा से ही विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा का अध्ययन करवाया जाता है। स्वागत गीत के पश्चात शाला संचालक एवं प्राचार्य श्री प्रमोद गावन्डे ने संस्था के उद्देश्यों के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था सदैव विद्यार्थी के हित में कार्य करते हुए पालकों एवं विद्यार्थियों के विश्वास पर खरी उतरी है तथा भविष्य में भी विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नति के लिए सतत् प्रयत्नशील रहते हुए उनके शारारिक और मानसिक विकास के साथ-साथ धार्मिक क्षेत्र में भी उन्हें ज्ञान दिया जायेगा। हमारी संस्था द्वारा बच्चों को भविष्य के लिए इस प्रकार गढा जा रहा है कि वह बडे होकर किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाकर अपना एवं अपने परिवार का नाम रौशन कर सकेंगे। अतिथिय उद्बोधन में डाॅ विनीत पाटील ने बच्चों एवं पालकों को संदेश देते हुए कहा कि एकदन्त विद्या मंदिर अपने क्षेत्र में एक अलग पहचान बना रहा है, यहाँ बच्चों को शालेय शिक्षा के साथ- साथ धार्मिक, सांस्कृतिक, संस्कृति के संस्कार दिये जाते हैं। इस विद्यालय को उच्च कक्षाओं के लिए भी मान्यता लेना चाहिए ताकि विधार्थियों को प्राथमिक शिक्षा के बाद इसी विद्यालय में रहकर ही उच्च शिक्षा का भी लाभ मिले इन्हें अन्य शालाओं में जाना ना पडे। संस्था संचालक प्रमोद गावंडे ने सभी पालकों को आश्वासन दिया कि आपके बच्चों को अन्यत्र कही शिक्षा के लिए नही भटकना पडेगा, इसके लिए संस्थान प्रयासरत है। इसके पश्चात शाला द्वारा आयोजित आनंद मेले का अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया, जहां विद्यार्थियों द्वारा अनेक व्यंजनों के स्टाल लगाये थे । देखते-देखते ही सभी स्टालों पर ऐसी भीड उमडी की आधे घंटे में सभी स्टालों पर रखे सभी व्यंजन बिक गये । इस अभूतपूर्व आयोजन में बच्चों के चेहरे पर खुशियों की मुस्कान बिखर गयी । सभी पालकों ने भी अपने बच्चों को इसमें पुरा सहयोग दिया। दूसरी तरफ माताओं के लिए कुर्सी रेस का आयोजन किया जिसमें बहुत सी माताओं ने हिस्सा लेकर अपने बचपन को फिर से जिया । इसमें श्रीमती सुमित्रा महाजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें प्रमोद गावंडे द्वारा पुरुस्कृत किया गया। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा सेल्फी पाइंट जहाँ पर बच्चों से लेकर बडे तक सेल्फी लेने के लिए उत्सुक नजर आये और जिसके लिए खडे होकर सभी को इंतजार करना पडा। इस अभूतपूर्व आयोजन में बच्चों के साथ-साथ उनके पालकों ने भी भरपूर आनंद लिया । उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सर्वश्री रविन्द्र महाजन (उपसरपंच) चापोरा, संतोष गावंडे चापोरा,डॉ दीपक चपोरकर (पूर्व सरपंच) चापोरा,राजेन्द्र मोरे (बाड़ू काका) चापोरा,डॉ विनीत पाटिल अडगाव, सुभाष लांडे सर चापोरा, सदाशिव चौधरी चापोरा,
महेश मावले बुराहनपुर तथा दिनेश गावंडे चापोरा से उपस्थित थे।

Related posts

वाल्मीकि समाज द्वारा खैराती बाज़ार मे जहारवीर गोगादेव की छड़ी की स्थापना की गई।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में पोला पर्व पर पारंपरिक वेषभूषा में सांसद ने धर्मपत्नि के साथ विधि विधान से की बैलों की पूजा

Public Look 24 Team

केन्द्रीय विद्यालय बुरहानपुर में मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!