20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
शैक्षणिक

ओम प्रकाश (ओमी) शर्मा भारत तिब्बत समन्वय संघ मालवा प्रांत के यात्रा व पर्यटन प्रभाग के प्रांत संयोजक मनोनीत

प्रखर, मुखर और ऊर्जावान व गोसेवक श्री ओम प्रकाश (ओमी) शर्मा बुरहानपुर को भारत तिब्बत समन्वय संघ मालवा प्रांत के यात्रा व पर्यटन प्रभाग का प्रांत संयोजक मनोनीत किया गया है। भातिससं, मालवा- मध्य प्रांत अध्यक्ष श्री प्रकाश रत्नपारखी एवं प्रांत उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र मौर्य की सहमति से की गई नियुक्ति की घोषणा प्रांत महामंत्री शिवेन्द्र जी ने की है।
यह जानकारी बलराज ना. नावानी जिलाध्यक्ष- भातिससं ब्रघ्नपुर द्वारा देते हुए बताया गया है कि ओमी भैय्या नर्मदा परिक्रमा, 6बार कैलाश मानसरोवर यात्रा और दर्जनों बार पर्वतारोहण कर चुके हैं।
जो हमारे लिए गौरव की बात है।
शिवभक्त ओमप्रकाश शर्मा जी के मनोनयन पर सर्व श्री गिरीश शाह, प्रकाश कानुगो, धनंजय कुलकर्णी, योगेश्वर चौधरी, योगेश पाटिल, हरेश्वर पाटिल, निलेश महाजन, किरण बुरहानपुरकर, प्रशांत पाटिल, धनराज महाजन, अजीत परदेशी, आनंद दीक्षित, मुकेश पुर्वे, किशोर राठौर, दीपक पवार, राजकुमार खंड़ेलवाल, युवराज महाजन
आदि ने बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी है।
बलराज नावानी ने कहा कि भातिससं का मूल उददेश्य और लक्ष्य ही हैं कैलाश मानसरोवर के लिए भारतीय श्रद्धालुओं, शिव भक्तों को परमिट मुक्त यात्रा सहित तिब्बती-भारतीय सांस्कृतिक परम्पराओं व धरोहर को चीन की वामपंथी सोच के दबाव से मुक्त कराना।
ओमप्रकाश शर्मा का कैलाश मानसरोवर व धार्मिक पर्यटन से जुड़ाव लगातार पर्वतारोहण में रुचि के चलतें भातिससं के पर्यटन प्रभाग से आपके जुड़ने पर संघ को नई ऊर्जा मिलेगी।

Related posts

बस स्टैंड परिसर में हो रहा है रेत का अवैध व्यवसाय

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 21 अप्रैल का कोरोना बुलेटिन ,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

व्यापारी से लूट के आरोपी को 05 वर्ष का सश्रम कारावास,रूपये लेने इन्दौ र से भोपाल आया था व्यापारी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!