25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

कर्ज से तंग आकर किसान ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

ग्राम तारपाटी चिल्लारा निवासी किसान ने सोसाइटी से उधार लिये रूपये नही भर पाने से परेशान होकर किसान ने अपने ही खेत मे फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली जहा पुलिस द्वारा मामला पंजिबंध्दक कर जॉच शरू की गई।
जानकारी के अनुसार परसराम पिता रामलाल 58 वर्ष निवासी तारापाटी चिल्लारा के द्वारा सोसाइटी से उधार लिया रूपये नही भरपाने के चलते वृध्द ने अपने ही खेत मे निम के पेड पर फासी के फंदे पर झुलकर आत्म हत्या कर ली । मृतक के पुत्र गणेश कलमे ने बताया कि पिता ने सोसाईटी से करिब 2 से 3 लाख का लोन लिया था और साथ ही कुछ लोगो से ब्याज से भी उधार रूपये ले रखे थे इसी चिंता मे वह परेशान रहते थे हमारे पास तीन एकड जमीन है। उसी जमीन के सहारे खेती कर जीवन यापन करते थे और कमाई का कोई दुसरा साधन नही था लेकिन पिछले दो सालो से कोरोना लाकॅडाउन के कारन सोसाइटी से खेती के लिये जो रूपये उधार लिये थे उसमे खेती मे काफी नुकसान होने के कारन कर्जा हो गया था और इससे पिता काफी परेशान रहते थे शायद इसी चिंता मे उन्होने सोमवार शाम अपने ही खेत मे निम के पेड पर फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। शाहपुर पुलिस द्वारा मामला पंजीबंध्द कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सोप दिया।

Related posts

असफलताए ही इन्सान को जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है

Public Look 24 Team

दुष्‍कर्म के आरोपी को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को पौधारोपण अभियान अंतर्गत सीड-बॉल के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है पर्यावरण संरक्षण का पाठ,शिक्षा विभाग द्वारा रखा है एक लाख सीड-बॉल बनाने का लक्ष्य, अब तक किये कुल 3000 सीड-बॉल तैयार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!