20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने की बुरहानपुर जिलेवासियों से अपील

बुरहानपुर। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने जिलेवासियों से अपील की हैं,उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, जिले में वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए, जिला बाढ़ राहत/आपदा नियंत्रण कक्ष सक्रिय रूप से संचालित हैं। चूंकि वर्षा ऋतु प्रारंभ हो गई और नागरिकजन पिकनिक स्पॉट पर जाना शुरू कर देते है। जिलेवासियों से अनुरोध है कि किसी भी पिकनिक स्पॉट पर या अन्य जल भराव वाले स्थानों पर, वे ध्यान रखें की ऐसी सभी जगहों पर सेल्फी लेते हुए सावधानी बरतें, इस बात का ध्यान रखे कि,कही हम ऐसे स्पॉट पर ना खड़े हो जाए जहाँ से गिरने की सम्भावना या डूबने की सम्भावना हो। साथ-साथ घाटो पर भी बहुत ज्यादा पानी के नजदीक ना जाएं, खासकर जब जहाँ पर पानी उफान पर हो। साथ ही ऐसे कई सारे नाले और नदियाँ है, जो वर्षा के दौरान उफान पर चली जाती है,जिसके बाद कुछ पुलिया, कुछ रपटे भी पानी के नीचे चले जाते है। ऐसे किसी भी रपटे/पुलिया को जहाँ पर हादसे की सम्भावना है। वहाँ पर उसको पार करने की कोशिश ना करें। सुरक्षा एवं सावधानी संबंधी महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें ।

Related posts

जानिएं राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कौन सा है ? कल श्रावणी पूर्णिमा, दिनभर रहेगा भद्रा का साया,

Public Look 24 Team

चांदनी चौक में विराजे बालाजी महाराज, महारास में झूमे श्रद्धालु

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में जनपद पंचायत के उपयंत्री को लोकायुक्त इन्दौर ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!