27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
कला एवं साहित्य बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह की प्रेरणा से अधिवक्ता हनीफ खान (हन्नू पेहलवान)की डॉक्यूमेंट्री नशा का आज 6 नवम्बर को मुहूर्त

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) फिल्म जगत से जुड़े कलाकार, बुरहानपुर के अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हनीफ़ ख़ान उर्फ़ हन्नु पहलवान(लालबाग) कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह(आईएएस) की प्रेरणा से नशा मुक्ति के प्रति आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से नशा नामक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाकर एक नवाचार करने जा रहे हैं,जिसकी शूटिंग का मुहूर्त आज 6 नवंबर 2022 को शाम 4:00 बजे स्थानीय गुरुसिख मॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में होगा। इस कार्यक्रम में बुरहानपुर के हर दिल अज़ीज़ कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत से करेंगे, जिनकी प्रेरणा से इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण प्रस्तावित है। अधिवक्ता एवं कलाकार मोहम्मद हनीफ खान उर्फ़ हन्नु भाई ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह की प्रेरणा से देश और समाज को एक रचनात्मक संदेश देने के उद्देश्य से वे इस डॉक्युमेंट्री फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। जिसमें आज की युवा जनरेशन के 02से 16 साल की बच्चियों को किस प्रकार सोशल मीडिया का नशा चढ़ रहा है और आज की युवा पीढ़ी किस प्रकार मोबाइल के लिए तड़पती है, इस बिंदु को केंद्र बिंदु बनाकर आज के माहौल को डॉक्यूमेंट्री फिल्में चित्रित किया जाएगा। इस फिल्म में 02 से 13 साल के बाल कलाकारों को चयनित किया जाएगा। बता देंगे वकालत में आने के पूर्व श्री हनीफ खान भारतीय सिनेमा के महान कलाकार अनिल कपूर की फिल्म नायक और कलाकार राजपाल यादव की फिल्म जंगल में विलेन की भूमिका अदा कर चुके हैं। मनोज वाजपेई के साथ पिंजर फिल्म में भी उन्होंने एहम भूमिका अदा की है और गलती नामक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बना चुके हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट रेहान सेहयुन ने लिखी है। बुरहानपुर का फोटोग्राफर अमर चौहान प्रस्तावित नशा मुक्ति फिल्में फोटोग्राफी करेंगे। आशा की जानी चाहिए कि बुरहानपुर कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में निर्मित हो रही यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म बुलंदियों और ऊंचाइयों को पार करेगी और जिस प्रकार कलेक्टर बुरहानपुर को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हो रही है इस डॉक्युमेंट्री फिल्म के माध्यम से भी इतिहास रचा जाएगा।

Related posts

विधायक अर्चना चिटनिस ने ग्राम जम्बूपानी, खामनी और भावसा में किया अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन,अनेक विकास कार्यों की दी सौगात

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अवयस्क बालिका को पैसो का लालच देकर उसके साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को 2 वर्ष सश्रम कारावास एवं 2000 रू के अर्थदण्ड से दंडित किया।

Public Look 24 Team

मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला 9 अप्रैल से-अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!