29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
कांग्रेस बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

कांग्रेस के जबलपुर कार्यालय में हुई तोडफोड के विरोध में , बुरहानपुर जिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस ने महामाहिम राजयपाल के नाम पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा

बुरहानपुर |शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष रिंकु टांक के नेतृत्व मे महामाहिम राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया । दिनांक 04.05.2023 को जबलपुर मे बजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय मे घुसकर नारेबाजी व तोडफोड की है इससे भी ज्यादा दुखदः घटना इस. बात की है कि उक्त तोडफोड की कार्यवाही करने वालो को शासन का संरक्षण प्राप्त होकर पुलिस के व्दारा भी उन्हे तोडफोड बलवा उत्पाद मचाने के बावजूद भी उनके विरूध्द कोई उचित कार्यवाही नही की गई है। जहां एक ओर केवल कांग्रेस पार्टी के राहूल गांधीजी के व्दारा चुनावी सभा संबोधित करने पर उनके विरूध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है वही भारतीय जनता पार्टी के इशारो पर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय मे जबरदस्ती घुस कर तोडफोड कर अपमानजनक शब्दो का उपयोग कर वैमनस्यता फैलाने के लिएं शांति भंग, बलवा, उत्पाद मचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के शरारती. तत्वों के विरूध्द कोई कार्यवाही अभी तक नही की गई है। भारतीय जनता पार्टी के शासन की नाकामी को छिपाने के लिए भाई से भाई को लड़ाने का धार्मिक उनमाद फैलाने का कार्य कर रही है तथा कांग्रेस पार्टी व कार्यकर्ताओ पर हमला करने का मन बना लिया है। भारतीय जनता पार्टी के लोग पद का दुरूपयोग कर शासकीय पदेन अधिकारीयों की सहायता से झूठे मुकदमे दर्ज करने का प्रयास कर रही है । कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता इन सभी बातो से झुकने, डरने वाले नहीं है । कांग्रेस पार्टी जबलपुर में हुई घटना का पुरजोर तरिके से विरोध करती है और ओछी राजनीति की निंदा करती है। शासन प्रशासन से. जिला कांग्रेस कमेटी यह अनुरोध करती है कि दोषीयो के विरूध्द सख्त से सख्त कार्यवाही कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करे तथा यह सुनिश्चित करे की म.प्र. में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। हम श्रीमानजी से निवेदन करते है कि दोषियों के विरूध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज कर बुरहानपुर जिले के साथ साथ पूर्ण प्रदेश में शांति भाईचारे का वातावरण निर्मित करे, दोषीयों के विरूध्द कार्यवाही न होने पर मजबूरन जिला कांग्रेस कमेटी को सख्त कार्यवाही करने हेतू मजबूर होना पडेगा | ज्ञापन का वाचन कांग्रेस प्रवक्ता विनय शाह ने किया | इस दौरान पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौकसे, युवा नेता नूर काज़ी, पार्षद आरिफ खान, जाहिर अब्बास, प्रवक्ता शेख रुस्तम, शेख असगर, प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल, गणेश महाजन, रमेश वानखेड़े, प्रमोद जैन, शहज़ाद नूर, मयूर सांखला,आदि उपस्थित रहे।

Related posts

बुरहानपुर जिला प्रशासन ने जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एवं राजकोट घटना को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में हुई फिर बड़ी कार्यवाही, पाकिजा मॉल पर भी अफसरों की कार्रवाई, फायर उपकरण नहीं मिलने पर 24 घंटे के किया मॉल बंद

Public Look 24 Team

बुरहानपुर शहर के 500 सफाई कर्मचारी विभिन्न माँगो को लेकर रहेंगे हड़ताल पर, ज्ञापन देकर शुरू की हड़ताल, चुनाव का बहिष्कार कर शहर बंद करने की दी चेतावनी

Public Look 24 Team

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल 19 वें दिन भी जारी, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी समर्थन पत्र दिया

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!