28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
कांग्रेस बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बुरहानपुर दौरा और मराठा समाज से टिकट की दावेदारी।

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) कांग्रेस के कद्दावर नेता, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जी आज बुरहानपुर दौरे पर है और बुरहानपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को परमानंद गोविंद जी वाला ऑडिटोरियम में संबोधित करेंगे। राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह जी का दौरा पूर्ण रूप से राजनैतिक है और आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष में बहुत महत्वपूर्ण है। वे नब्ज़ टटोलने के मकसद से बुरहानपुर आ रहे हैं। उनके समक्ष अनेक लोग आज टिकट की दावेदारी भी प्रस्तुत करेंगे और टिकट की मांग करेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में बार कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा रहा ? वह सब भली-भांति जानते हैं। जन चर्चा आज भी है कि कांग्रेसी नेताओं ने सत्ताधारी राजनीतिक दलों से मिलीभगत करके कांग्रेस से कमजोर उम्मीदवार को जानबूझकर खड़ा किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार का काम इमानदारी से नहीं किया। परिणाम यह हुआ कि एक वर्ग विशेष के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित हुई। इस जीत सुनिश्चित करने में मुस्लिम समाज की बड़ी भूमिका थी जिसको आज भी नकारा नहीं जा सकता। 2023 के विधानसभा चुनाव में बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक द्वारा कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की जा रही है। वही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के प्रदेश महासचिव अजय सिंह रघुवंशी द्वारा भी टिकट की मांग की जा रही। ऐसे राजनीतिक हालात में दोनों उम्मीदवारों का दावा कितना प्रबल है यह तो कांग्रेस हाईकमान तय करेगा, लेकिन यदि कांग्रेस पार्टी बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहती है तो मराठा समाज से योग्य एवं कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्ता, जिनके परिवार की अर्ध शतक से अधिक की साफ़ सुथरी खानदानी राजनैतिक पृष्ठभूमि और अच्छी छवि रही है। जिसके परिवार का बुरहानपुर और शाहपुर में आज भी दबदबा क़ायम है। उस खानदान की 4 पीढ़ियों ने विधानसभा में शाहपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। ऐसे राजनैतिक घराने के युवा एवं कर्मठ कार्यकर्ता को, जिन की लोकप्रियता आज भी बरकरार है, जिसको लोग पसंद करते हैं। ऐसे संभ्रांत परिवार के युवा सपूत को बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर यहां से कांग्रेस की पुरानी हार को जीत के अवसर में बदला जा सकता है और ऐसा करने से कांग्रेस पार्टी की जीत को सुनिश्चित बनाया जा सकता है। ऐसी जन चर्चा आज बुरहानपुर में रही।

Related posts

बुरहानपुर जिले में कलाल समाज के एकीकरण एवं सशक्तिकरण विषय पर कलाल समाज की कार्यशाला हुई सम्पन्न

Public Look 24 Team

पवनकुमार मिश्र का स्मरणसाहित्यकार पूरे देश व समाज का होता है- डॉ. विकास दवे

Public Look 24 Team

कनाडा से भोपाल दौरे पर आए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार डाक्टर तकी आबिदी, बुरहानपुर के तनवीर रज़ा बरकाती ने मिलकर पुस्तकों का सेट भेंट किया।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!