27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
कांग्रेस बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

कांग्रेस ने सौपी टैंभूरने को शाहपुर नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी

बुरहानपुर । शाहपुर नगर अध्यक्ष पद पर प्रवीण टैंभूरने को नियुक्त किया गया । यह नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार एवं बुरहानपुर जिलाध्यक्ष रिंकू टाक की अनुशंसा पर की गई ।

उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बधाई देते हुए शाहपुर नगर अध्यक्ष द्वय कांग्रेस रीति नीति से कार्य करते हुए जनहित के कार्यो को उठा कर जनता से सीधा संवाद स्थापित कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का आग्रह किया।

उनकी नियुक्ति पर प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद काज़ी साहब, हर्ष राज देवड़ा, अब्दुल्लाह अंसारी, संजय चौकसे, रामभाऊ लांडे, आरती लांडे,सुधीर बावस्कर, मनीष महाजन, दादाराव अमोदे, मुरली महाजन, साजिद कुरैशी, संतोष ससाने, बंडू देशमुख, विष्णु हड़गे, मगला देशमुख, नूरुद्दीन काज़ी असगर शेख़ पार्षद शाहिद जाकिर बंदा हफीज मंसूरी, पार्षदगण आरिफ खान मुज्जू मीर, जहीर अब्बास पार्षद नोमान खान, सलीम कॉटनवाला, पूर्व पार्षद रईस शेख , अफजल अहमद, श्रीमती सरिता राजेश भगत, मीनाक्षी महाजन, रजनी चौहान, सिद्धांत व्यास, शेख रूस्तम, प्रदीप राजे, के डी पटेल, दुर्गेश शर्मा, अरूण जोशी, अफजल अहमद, डॉ इमरान खान, डॉ हुमेर काज़ी, डॉ तारीक, ठाकुर आदित्यवीर सिंह, आशिष भगत, रियाज उलहक अंसारी, शहज़ाद नूर, वसीम कुरैशी, मयूर सांखला, फैजल उद्दीन, समीर अहमद बागवान, फुजैल शफीक, मोनिस रजा, अलीम अंसारी, रहीम भाई, आरिफ शेख़, सलीम भाई पाइप, आदि ने बधाई देते हुए शीर्ष नेतृत्व वरिष्ठ नेताओं एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

संभाग स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में दो विद्यार्थियों हुआ चयन

Public Look 24 Team

सामाजिक विकास कार्यों को लेकर सेन समाज ने विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर (शेरा भैया) से की भेट

Public Look 24 Team

जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा वन अधिकार कानून के क्रियान्वयन के उल्लंघन के खिलाफ जागृत आदिवासी दलित संगठन ने की शिकायत बिना सत्यापन एवं बिना ग्राम सभा के दावों को खारिज करने, एवं कानूनी प्रक्रिया को दरकिनार कर दावेदारों को डराने-धमकाने का विरोध कर अवैध कार्यवाही के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!