27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली घटनाओं पर पैनी नजर रखते हुए सख्ती से कार्यवाही करें-गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

बुरहानपुर-गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहें। इस दौरान जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के उद्देश्य से मंत्री श्री मिश्र पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुँचे। बैठक के पूर्व मंत्री श्री मिश्र को पुलिस जवानों द्वारा ‘‘गार्ड ऑफ ऑनर‘‘ सम्मान देेते हुए परेड की सलामी दी गई।
कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि भूमाफिया, असामाजिक तत्वों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली घटनाओं पर पैनी नजर रखते हुए सख्ती से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कार्यवाहियों में आधुनिक तकनीकियों, सीसीटीवी, साइबर सेल का भरपूर इस्तेमाल किया जाये।
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा ने जिले में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाहियों एवं गतिविधियों के संबंध में पॉवर पॉईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से गृह मंत्री डॉ. मिश्र को अवगत कराया। मंत्री श्री मिश्र ने बारी-बारी से विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये। उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा शीघ्रता से की गई कार्यवाहियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं बधाईयाँ दी तथा पुलिस अधिकारियों का बारी-बारी से परिचय लेते हुए चर्चा भी की।
बैठक में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

दूसरे चरण के मतदान के लिये आज 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से बंद होगा चुनाव प्रचार, इन जिलों में 26 अप्रैल को होगा मतदान

Public Look 24 Team

धर्म को अपमानित करने के कांग्रेस के षड्यंत्र को चलने नहीं दिया जाएगा-शिवराज सिंह चौहान। मुख्यमंत्री ने की घोषणा अब 450 रूपए में मिलेगा गरीब बहनों को गैस सिलेंडरमुख्यमंत्री ने कहा 60 फीसदी अंक लानें वाले छात्रों को भी मिलेगा लेपटाप

Public Look 24 Team

संभाग स्तरीय विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता में सावित्रीबाई फुले शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!