28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु वार्ड संकट प्रबंधन समूह का गठन – जैन

हरदा । प्रदेश सरकार एवं म.प्र.शासन के निर्देशानुसार कार्यालय हरदा नगर पालिका द्वारा पत्र क्रमांक/ कोविड-19/ वार्ड संकट प्रबंधन समूह गठन/2021/1954 के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग के पत्र क्रमांक एफ़/35-09/2020/सी-2/2 भोपाल दिनांक 10 मई 2021 संदर्भित पत्र में दिए गए निर्देश कंडिका क्रमांक 4 के अनुसार नगर पालिका हरदा द्वारा निम्नानुसार वार्ड संकट प्रबंधन समूह का गठन किया गया । जानकारी देते हुए नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में नगरी निकाय का एक कर्मचारी एवं वार्ड में निवासरत पांच स्थानीय नागरिक एवं एक चिकित्सक का नाम शामिल किया गया है। जो वार्ड में किए गए सर्वे के आधार पर यह निर्धारित करेंगे कि जिन व्यक्तियो में कोविड-19 के कुछ लक्षण पाए गए हैं। उनकी सहायता करना उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराना एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए हर प्रकार की सुविधा पहुचाने का दायित्व दिया गया।
जिन परिवारों के सदस्य कोविड के कारण होम आइसोलेशन में है वह इस आदेश में संलग्न अपने वार्ड के कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिकों के समिति के उपलब्ध मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर चिकित्सक की सलाह ले सकते हैं। नगर पालिका परिषद जनहित की सेवा में सदैव प्रयासरत है यह जानकारी आप तक दैनिक समाचार पत्र व्हाट्सएप इत्यादि के माध्यम से पहुंचा दी जावेगी। एवं हरदा नगर पालिका के कर्मचारी कोविड-19 के किल कोरोना अभियान के अंतर्गत भी सर्वे के दौरान आपसे संपर्क करेंगे।…मुईन अख्तर खान

Related posts

संकल्प सुरक्षित पर्यटन का अभियान अन्तर्गत पर्यटकों की सुरक्षित यात्रा के साथ महिलाओं एवं दिव्यांग पर्यटकों की सुरक्षा का लिया संकल्प

Public Look 24 Team

अग्रवाल समाज की महिलाओं ने धूम धाम से किया रीति अग्रवाल का लड्डुओं से तुलादान

Public Look 24 Team

प्रतिदिन पीएं तांबे के बर्तन में रखा पानी, कई हैल्थ प्रॉब्लम्स होगी दूर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!