28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

कोरोना का कोहराम जानिएं बुरहानपुर जिले में आज 6 जनवरी को कितने लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जिले में कितनी हो गयी हो गयी संख्या ?

बुरहानपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।आज बुरहानपुर शहर , निम्बोला, नेपानगर, और खकनार में लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
बुरहानपुर में 6 जनवरी 2022 को 7 नए केस आए है, जिले में एक्टिव केस 12 हो गए
जिसमे ग्राम खकनार और ग्राम निंबोला में एक एक मरीज, नेपनगर में 3 मरीज और बुरहानपुर शहर में 2 मरीज मिले हैं
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं था जिले में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु 15 से 18 और 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए भी टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ विभाग द्वारा व्यवस्था की जा रही है। मुँह पर मास्क पहने खुद भी सुरक्षित रहे औरों को भी सुरक्षित रखे।

Related posts

बुरहानपुर कलेक्टर श्री सिंह कलेक्टर ने जल आवर्धन योजनान्तर्गत सितम्बर माह तक कार्य पूर्ण करने की दी हिदायत,

Public Look 24 Team

भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल होंगे लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी आज भरेंगे अपना नामांकन

Public Look 24 Team

मां-बेटे की हत्‍या करने वाले आरोपी को हुई आजीवन सश्रम कारावास की सजा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!