28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

कोर्ट मोहर्रिर की एक दिवसीय दक्षता संवर्धन कार्यशाला संपन्न।

नीमच। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महानिर्देशक/संचालक लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल म.प्र. माननीय श्री अन्वेष मंगलम के मार्गदर्शन में कोर्ट मोहर्रिरो की दक्षता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन प्रभारी जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री जगदीश चौहान के निर्देशन पर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री विवेक सोमानी की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई।
न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिरों की दक्षता को बढ़ाने के लिए एक दिवसीय दक्षता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन सुबह 10 बजे से जिला पंचायत सभागार भवन, नीमच में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री महेश कुमार त्रिपाठी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, श्री राकेश मोहन शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ श्री दिनेश जमरा, श्री अशोक सोनी, उपसंचालक अभियोजन (से.नि.) द्वारा न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिरों को न्यायालयीन कार्यवाही एवं न्यायालयीन कर्तव्यों के विषय में संबोधन एवं न्यायालयीन कार्य में आने वाली कठिनाईयों के संबंध में व्याख्यान प्रस्तुत किये गये। कार्यशाला में श्री महेश कुमार त्रिपाठी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी द्वारा बताया की कोर्ट मोहर्रिर राज्य का प्रतिनिधित्व करने की महत्वपूर्ण कडी हैं साथ ही श्री राकेश मोहन शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा कोर्ट मोहर्रिर को न्यायालय एवं पुलिस व अभियोजन के बीच सेतु का कार्य करने एवं सामंजस्य बनाकर रखने के संबंध में बताया गया। फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ श्री दिनेश जमरा द्वारा अंगुली चिन्ह लेने के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुवे कोर्ट मोहर्रिरो को फिंगर प्रिंट पेड़ो को प्रदान किया गया। श्री अशोक सोनी, उपसंचालक अभियोजन (से.नि.) द्वारा न्यायालय में गवाहों को दी जाने वाली सुविधा एवं सुरक्षा के बारे में बताया गया एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयोें के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में आये अतिथियों का आभार व्यक्त श्री चंद्रकांत नाफड़े, एडीपीओ द्वारा किया गया तथा मंच का संचालन श्री योगेश कुमार तिवारी, एडीपीओ द्वारा किया गया।

Related posts

शाहपुर थाना प्रभारी श्रीअखिलेश मिश्रा एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी कु. अश्मिरा मिश्रा ने सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी मेंस्व. उमराव सिंह चंदेल शूटिंग क्लब की ली जानकारी

Public Look 24 Team

16 वर्षिय बालिक की हत्या कर लाश को कुँए में फेंकने वाले दो भाईयों को आजीवन कारावास।

Public Look 24 Team

सोलर मैन ऑफ इंडिया डॉ. चेतन सोलंकी के नेतृत्व में एनर्जी स्वराज यात्रा पहुंची बुरहानपुर, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस की उपस्थिति में माँ वाघेश्वरीदेवी मंदिर परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में हुआ मंथन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!