25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

खजुराहो नृत्य समारोह के खास मेहमान होंगे कई देशों के राजदूत, शुक्रवार से शुरू हुई दिल्ली- खजुराहो हवाई यात्रा,कई देशों के राजदूत व उच्चायुक्त पहुंचे खजुराहो

छतरपुर पर्यटन नगरी व विश्व धरोहर खजुराहो में 48 वां नृत्य समारोह 20 फरवरी से आयोजित किया जा रहा है । उक्त समारोह 26 फरवरी तक आयोजित होगा। प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि नृत्य समारोह में विश्व विख्यात कलाकार अपनी नृत्य प्रस्तुतियां देंगे ।इस समारोह में वियतनाम,कोरिया,फिनलैंड,थाईलैंड,ब्रूनी, मलेशिया सहित अन्य देशों से राजदूत पहुंच रहे है।कार्यक्रम में शुक्रवार को कई देशों के उच्चायुक्त खजुराहो पहुंचे। समारोह में भारतीय नृत्य शैलियों के सांस्कृतिक परिदृश्य एवं कला – यात्रा की प्रदर्शनी कथक पर एकाग्र – नैपथ्य , भारत सहित विश्व के अन्य देशों की कला प्रदर्शनी आर्ट मार्ट , कलाकार और कलाविदों का संवाद कलावार्ता , वरिष्ठ चित्रकार लक्ष्मीनारायण भावसार की कला अवदान पर एकाग्र प्रदर्शनी प्रणति , देशज ज्ञान एवं परंपरा का मेला हुनर के साथ कला परंपरा और कलाकारों पर केन्द्रित फिल्मों का उपक्रम चलचित्र जैसे प्रमुख आयोजन होंगे।

Related posts

बुरी नीयत से हाथ पकडकर छेडछाड करने वाले आरोपी को सजा।

Public Look 24 Team

शहर के नेक्स्ट इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आगफायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा

Public Look 24 Team

शिक्षा प्राप्त करके प्रत्येक युवा को राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग करना चाहिए, शा. उ.मा.विद्यालय जसौंदी में आयोजित सभा के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के अधिकार, अच्छे संस्कार, नशामुक्ति एवं स्वच्छता का दिया संदेश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!