21.7 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम मध्यप्रदेश

गेहूं बेचकर घर जा रहे किसान से 50 हजार रुपये नगदी और मोबाइल लूटकर भागे बदमाश, कॉपरेटिव बैंक से किसान पैसे लेकर जा रहा था घर

बड़वानी बड़वानी शहर कोतवाली थाने पर शनिवार को किसान से लूट होने का मामला सामने आया किसान के साथ सजवानी और लोनसरा के बीच नहर के पास लूट की वारदात हुई तीन अज्ञात बदमाशों ने किसान से ₹50000 व मोबाइल छीना और फरार हो गए जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास आरोपियों की तलाश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी वही सजवानी में सीसीटीवी कैमरो की जांच की गई जानकारी के अनुसार लोनसरा निवासी किसान दयाराम डुडवे ने व्यापारी को गेहूं बेचा था इसके राशि व्यापारी ने किसान के खाते में डाली थी जिसे निकालने के लिए शनिवार को दोपहर 1:00 बजे किसान मोती माता चौक स्थित सहकारी बैंक पहुंचा था बैंक से ₹50000 निकाले और बाइक से अपने घर जा रहा था दोपहर करीब 2:00 बजे यह सजवानी और लोनसरा के बीच नहर के पास पहुंचा ही था कि यहां 3 लोगों ने किसान को रोक लिया किसान ने बताया कि बदमाशों ने बीच सड़क पर पर मोटरसाइकिल के आगे मोटरसाइकिल लगा लगा दी और मुझे रोक कर धमकाने लगे कि तू सजवानी में एक्सीडेंट करके आए हो तुम्हारे पास जो भी रुपए हैं उन्हें दे दो नहीं तो थाने ले चलेंगे किसान ने विरोध किया कि मैंने किसी का एक्सीडेंट नहीं किया है किसान ने रुपए नहीं दिए तो बदमाशों ने पहले किसान की बाइक की चाबी निकाली और जेब से मोबाइल व पैसे निकाल कर फरार हो गए किसान शिकायत लेकर शहर कोतवाली थाने पहुंचा जहां किसान की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज की जा रही है

Related posts

विभिन्न स्थानों पर महिलाओं एवं छात्रों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश, काला ताजमहल में बनाई आकर्षक स्वीप मानव श्रृंखला

Public Look 24 Team

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 जानिएं बुरहानपुर नगर निगम तथा नगर परिषद शाहपुर में सुबह 9 बजे तक कितना हुआ मतदान, कहाँ बनाये गये हैं आदर्श मतदान केंद्र ?

Public Look 24 Team

कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के गणित विषय का प्रश्नपत्र राज्य शिक्षा केंद्र ने किया स्थगित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!