27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

चैत्र नवरात्र 2023: बुरहानपुर जिले में महाजनापेठ से शनि मंदिर तक निकाली गई शोभायात्रा

बुरहानपुर। चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा से हो रही है। इसके साथ कई सहयोग जुड़े हुए हैं जिनका पौराणिक और धार्मिक महत्व है। सर्व हिंदू समाज ने इस अवसर पर वैद्य आर्ट महाजना पेठ से विशाल शोभायात्रा निकाली।
जिले में चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 के आगमन पर सर्व हिंदू समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली। भगवा ध्वज और आकर्षक झांकियों के साथ बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए। भजन कीर्तन , लेझिम,के साथ डी जे की धुन पर झूमते नजर आए। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक भी शोभा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा से हो रही है। जिनका पौराणिक और धार्मिक महत्व है। प्रकृति परिवर्तन की बेला में मनाए जाने वाले हिंदू नव वर्ष को लेकर शहर में काफी उत्साह देखा गया। केसरिया ध्वज के साथ बच्चों से लेकर मातृशक्ति और पुरुष इसमें पारंपरिक वेष भूषा में शामिल हुए। गाजे बाजे और लेझिम की ताल आकर्षण का केंद्र रही। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने चैत्र नवरात्री पर माता रानी से सभी के कल्याण की कामना की। मयूर सांखला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के दिन एक विशेष तैयारियां की गई हैं। जिसमें 9 दिनों तक भक्त पूजा-पाठ में डूबे रहेंगे। संतोष निकम ने बताया कि इस आयोजन को लेकर पहले से ही विशेष रूप से तैयारी की जा रही थी । भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में भक्तगण इस यात्रा में शामिल हुए। शहर में अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठनों की ओर से शोभायात्रा का स्वागत सत्कार किया गया। सर्व हिंदू समाज के इस आयोजन को निर्विघ्न संपन्न करने के लिए पुलिस ने आवागमन को डायवर्ट करने के साथ जरूरी सुरक्षा व्यवस्था भी की। पार्षद अजय बालापुरकर, आशीष भगत, कैलाश असवार, प्रदीप निकम आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

राजू सिंह राठौड़ बने आम आदमी पार्टी के मिडिया प्रभारी

Public Look 24 Team

मेक्रो विज़न एकेडमी बुरहानपुर के छात्रों ने एक बार फिर स्थापित किया कीर्तिमान

Public Look 24 Team

कलेक्टर सुश्री मित्तल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस पर दिलाई प्रतिज्ञा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!