27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

जानिएं क्यों ? बुरहानपुर जिले में हर थाने पर पुलिस मेंटेन करेगी “मनचला रजिस्टर” अब स्कूल कॉलेज की छात्राओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं।

बुरहानपुर – जिले में पुलिस ऐसे मनचलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कार्यवाही के साथ हर थाने पर इन “मनचला रजिस्टर” मेंटेन करेगी। अमूमन देखा जाता है कि कि मजनू मानसिकता वाले उत्पाती लडको द्वारा स्कूल कॉलेज जाने वाली बालिकाओं से की जाने वाली छेड़छाड़ की रिपोर्ट नाम उजागर हो जाने के डर से पीड़िताओं द्वारा दर्ज नहीं कराई जाती। बुरहानपुर पुलिस ऐसी घटना कारित करने वाले मजनूओ को कड़ा सबक सिखाएगी। (1) इन मनचलों का घटना के विवरण व उनके पूरे बायोडाटा के साथ हर थाने पर “मनचला रजिस्टर” मेंटेन किया जाएगा। (2) नियमित रूप से पुलिस द्वारा गुंडे बदमाशो की चेकिंग की तरह इन मनचलों के घर जाकर इनकी चेकिंग की जाएगी। (3) इन मजनू/मनचलों की द्वारा की जाने वाली घटनाओं का रिकॉर्ड इनके स्कूलों/कॉलेजों में भी भेजा जाएगा। ताकि भविष्य में दोबारा घटना कारित करने पर उन्हें स्कूल कॉलेज से निष्कासित करने की कार्यवाही की जा सके।

Related posts

बुरहानपुर जिले में भारतीय स्टेट बैंक शाखा शनवारा के एटीएम से लगभग 25 लाख रूपये की चोरी करने वाले आरोपीगणों को न्यायालय ने दिया तीन-तीन वर्ष सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

बाल अपराधों से जागरूक करने के उद्देष्य से प्रषिक्षण का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team

नेता बनने के लिए छोड़ी डिप्टी कलेक्टर की नौकरी, अब वापस मांग रही निशा बांगरे नौकरी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!