23.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
कांग्रेस नियुक्ति/ मनोनयन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

जानिएं बुरहानपुर जिले में कांग्रेस कमेटी की नवगठित कार्यकारिणी में किस समाज को कितने प्रतिशत मिला प्रतिनिधित्व?

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष रिंकू टांक ने अपनी 62 सदस्यों पर आधारित कार्यकारिणी की घोषणा की है। इस कार्यकारिणी में बोहरा समाज की नुमाइंदगी के लिए पूर्व संसदीय सचिव एवं बुरहानपुर की पूर्व महापौर डॉक्टर फिरोज अली, बुरहानपुर के कद्दावर कांग्रेस नेता एवं पावर लूम फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष इस्माइल भाई सुरूरी के सुपुत्र एवं डॉक्टर जाकिर हुसैन इंस्टिट्यूट के संचालक क़ाईद भाई इस्माइल भाई सुरूरी, बोहरा समाज की वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मोहतरमा तस्नीम मोहम्मद मर्चेंट और बोहरा समाज के युवा कार्यकर्ता हुजैफा मुलायम वाला सहित कुल 4 लोगों को शामिल किया गया है। प्रतिशत के हिसाब से अगर इसकी गणना की जाए तो लगभग 6.45%नुमाइंदगी दी गई है। मुस्लिम समाज की ओर से 24 कांग्रेसियों को कार्यकारिणी में जगह दी गई है जो लगभग 38. 70% है। इसमें हमीद क़ाज़ी, सैय्यद फरीद सेठ, आरिफ़ अंसारी,अशफाक खान, डॉक्टर एसएम तारिक, सलीम भाई काटनवाला, एडवोकेट शाहिद मोहम्मद अंसारी, इकबाल मीर, एडवोकेट फरीद शाह, आरिफ़ शेख, हमीद खान पिता अब्दुल रहमान, अनीस अंसारी, सईद अंसारी शेख इम्तियाज़ ख़ान, रियाजुल हक अंसारी, अमजद खान, जमील उद्दीन सलाउद्दीन चौहान, शेख हुसैन उल्लाह, निजामुद्दीन माहियुद्दीन, अफजल पिता असगर, शेख भोलू मलंग, हाजी मतीन अजमल, इमरान कय्यूम, पत्रकार शेख़ रुस्तम को नुमाइंदगी दी गई है। सिख समाज की नुमाइंदगी के लिए निमाड़ के कद्दावर कांग्रेस नेता, दिवंगत पूर्व मंत्री स्वर्गीय तनवंत सिंह जी कीर के छोटे भाई एवं गोविंद सिंह डेंटल कॉलेज के मुख्य संचालक, सामाजिक कार्यकर्ता,कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह कीर उर्फ़ टोनी भैया को शामिल किया गया है। हिन्दू समाज के 34 लोगों को शामिल किया गया है, जो 54.85 प्रतिशत है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत काउंट डाउन योग कार्यक्रम आयोजित किया गया,45 मिनट के सामान्य योग प्रोटोकॉल का किया प्रदर्शन

Public Look 24 Team

शासकीय राशि का गबन कर धोखाधडी करने वाले आरोपी सहायक आयुक्त कार्यालय,जन जातीय कार्य विभाग बुरहानपुर के तत्कालीन लेखा शाखा प्रभारी को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर द्वारा बाल यौन शोषण पर कार्यशाला सम्पन्न l

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!