28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

जिला अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य द्वार पर तैनात किये सुरक्षागार्ड,अस्पताल के बाहर हुई पार्किंग व्यवस्था, कर्मचारियों के अलावा अब किसी वाहन को अंदर नही मिलेगा प्रवेश

बुरहानपुर-जिला अस्पताल मे पिछले कुछ दिनो से बाईक चोरी की घटना लगातार बढ गई है। जहा अस्पताल प्रबंधन ने आज से गेट के बाहर पार्किग व्यवस्था शुरू कर दी है। मंगलवार को सुबह से ही स्टॉफ के अलावा किसी भी वाहन चालक को अस्पताल मे बाइक ले जाने नही दिया और साथ ही गेट पर गार्ड भी तैनात कर दिऐ है।
जिला अस्पताल मे पिछले दिनो बाईक चोरी की घटना को बढते देख अस्पताल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। कि यहा तक अब आटो चालको को भी अब अस्पताल के अंदर प्रवेश नही दिया जा रहा है। वह बाहर से ही मरिज और उनके परिजनो को उतारकर वापस जा रहे है। केवल स्टॉफ के वाहनो को ही प्रवेश दिया जा रहा है। पिछले दिनो हुई चोरी कि घटनाओ का पता नही लग पाया है।इसलीये मंगलवार सुबह से ही मुख्य प्रवेश द्वार पर गार्ड को तैनात कर दिया गया है। आटो एपे चालको को प्रवेश नही दिये जाने से इससे अव्यवस्था बढ गई है। आटो चालक अपना आटो सडक पर ही खडे कर सवारी उतार रहे है और अस्पताल के अंदर जाने के लिये गार्ड से विवाद भी कर रहे है और अस्पताल की व्यवस्था को बिगाडने का प्रायास कर रहे है।

Related posts

डॉ फैसल खान बने प्रदेश अध्यक्ष …

Public Look 24 Team

प्रसिद्ध धारावाहिक महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार का निधन,

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में पुष्पक बस स्टैंड के पास शनवारा में हुए हत्याकांड में आरोपी युसुफ पिता अय्युब को न्यायालय ने दिया आजीवन श्रम कारावास,आरोपी ने दराती से फरियादी/आहत मकसूद पर किये थे कई वार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!