28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
मध्यप्रदेश हरदा जिला

जिला पंचायत फीडर में आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

हरदा -हरदा शहर जोन के तहत 11 के.व्ही. फीडर 3, डीटीआर तथा एल.टी. लाइनों के रखरखाव कार्य के लिये 16 अप्रैल रविवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक हरदा शहर जिला पंचायत फीडर से संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा सहायक यंत्री शहर जोन मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा प्रियंका काकोड़ै ने बताया कि इस अवधि में जिला पंचायत क्षेत्र, कुसुमकुंज कॉलोनी, श्यामा नगर, जयशक्ति होम्स, सांई आर्या, सिद्धी विनायक, माँ गुलाब सिटी, श्रीधाम कॉलोनी, भाटिया पब्लिक स्कूल क्षेत्र, दूधडेयरी से आगे ग्वालनगर, विकास नगर, अल्कापुरी, अनंतापुरी तथा माँ रेवा विहार कॉलोनी क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

सहायक यंत्री मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा ने बताया कि इसके अलावा 17 अप्रैल को खेड़ीपुरा फीडर से संबंधित खेड़ीपुरा, मिडिल स्कूल, गणेश चौक, कसेरा मोहल्ला, नई आबादी, गढ़ीपुरा, गजानन्द मंदिर, मल्हार मंदिर व पोस्ट आफिस क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उन्होने बताया कि 18 अप्रैल को रेल्वे फीडर से संबंधित क्षेत्र विवेकानन्द कॉम्प्लेक्स, बाहेती कॉलोनी, पुलिस थाना, नारायण टॉकिज, राठी पेट्रोल पम्प, सुभाष वार्ड, कुलहरदा, बंगाली कॉलोनी, फाइल वार्ड, देव कॉलोनी, सोनकर मोहल्ला तथा हरदौल बाबा क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसी प्रकार 19 अप्रैल को भवानीकुंज, अभिषेक ग्रीन वेली, सिविल लाइन, टंकी मोहल्ला, गोलापुरा, मुख्य बाजार क्षेत्र, मानपुरा, पंप इंजन एरिया तथा नगर पालिका से खेड़ीपुरा मंदिर तक समस्त क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसके अलावा 20 अप्रैल को प्रताप कॉलोनी, सिन्धी कॉलोनी, इन्दौर रोड़, सुदामा नगर, राजधानी कॉलोनी, ब्रजधाम, ड्रिमलेण्ड कॉलोनी, पेरासिटी कॉलोनी व इन्दौर रोड़ के आसपास के समस्त क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

Related posts

बुरहानपुर के पहलवान अमीर बागवान ने इन्दौर में जीत दर्ज की

Public Look 24 Team

पब्लिक लुक की खबर का हुआ असर , जिला प्रशासन ने जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एवं राजकोट घटना को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में हुई बड़ी कार्यवाही,तुलसी मॉल को तीन दिवस के लिए किया बंद ।

Public Look 24 Team

खाटू श्याम के भजनों की हरदा में बहेगी गंगा,मिडिल स्कूल ग्राउंड पर भव्य आयोजन होगा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!